BIG NEWS : सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। 21 अप्रैल सोमवार रात्रि 9 निनोरा रोड पर एक सड़क हादसा हो गया था। जिसमें टोल एंबुलेंस की मदद से घायल को पिपलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया, गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने मंदसौर से राजस्थान उदयपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की रात्रि में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिनेश पिता कचरूलाल वर्मा (52) निवासी नेनौरा पिपलिया से अपने घर जा रहे थे। तभी ट्रेलर क्रमांक एमपी.09.HG.9341 ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिनकी आज उदयपुर मोत हो गई है। पिपलियामंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौपा।