BIG NEWS : मोरका मोड़ सड़क हादसा, असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त हुई लक्जरी कार, घायल चालक को डायल- 112 ने पहुंचाया जिला अस्पताल, आखिर कैसे हुई घटना, पढ़े इस खबर में

मोरका मोड़ सड़क हादसा

BIG NEWS : मोरका मोड़ सड़क हादसा, असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त हुई लक्जरी कार, घायल चालक को डायल- 112 ने पहुंचाया जिला अस्पताल, आखिर कैसे हुई घटना, पढ़े इस खबर में

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र में मौजूद मोरका मोड़ पर गुरूवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। यहां कार क्रमांक- आरजे.27.सीडी.0254 असंतुलित होकर रोड़ से नीचे उतर गई, और खाईनुमा गडडे में जा गिरी। घटना में कार सवार चालक भी घायल हो गया। जिसे राहगिरों की सूचना मिलने के बाद डायल- 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उक्त व्यक्ति का उपचार जारी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त कार को देखकर ऐसा लगता है कि, वह पहले पलटी खाई हो, और उसके बाद सीधी हो गई, जिसके चलते कार के चालक के भी गंभीर चोटे आई। हालांकि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।