BIG NEWS : कलेक्‍टोरेट में विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों में पहुंचे एडीएम कलेश, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायजा, फिर इन्हें नोटिस जारी करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

कलेक्‍टोरेट में विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों में पहुंचे एडीएम कलेश

BIG NEWS : कलेक्‍टोरेट में विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों में पहुंचे एडीएम कलेश, आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायजा, फिर इन्हें नोटिस जारी करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। अपर कलेक्‍टर एवं अतिरिक्‍त कलेक्‍टर बी.एस. कलेश ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट स्थित विभिन्‍न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। एडीएम ने उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्‍याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला पेंशन कार्यालय, भू-अभिलेख, सहकारिता, नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और पंजी में अनुपस्थित कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की।

इस निरीक्षण के दौरान जिला रोजगार कार्यालय नीमच में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया। कृषि एवं उद्यानिकी कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गये। आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय में 2, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। श्रम कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये और उपस्थित पंजी संधारित नहीं पाई गई।

भू-अभिलेख कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गये, दो कर्मचारियों द्वारा पंजी में हस्‍ताक्षर करना नहीं पाया गया। जिला पेंशन एवं योजना कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गये। नगर एवं ग्राम निवेश में दो अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये और एक कर्मचारी द्वारा पंजी में हस्‍ताक्षर नही करना पाया गया। एडीएम कलेश ने इस निरीक्षण में अनुपस्थित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।