उठावना: भगतसिंह कुमावत (कॉलेज वाले) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज दोपहर में
भगतसिंह कुमावत (कॉलेज वाले) का दुखद निधन

नीमच। राजेश कुमावत (सोनू), भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक) के पिताजी, गणपत बगदीराम, जगदीश, कैलाश, दिनेश के काकाजी प्रकाश, प्रतीक, बंटी, मुकेश, हर्ष, मोहित, जय, मीत, पार्थ, लीलाक्ष, मनन, अभिनव, गीतांश के दादाजी श्री भगत सिंह कुमावत (कॉलेजवाले) का देवलोकगमन दिनांक- 08 अक्टूबर 2025 को हो गया था।
जिनका उठावना दिनांक- 10 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01 बजे, निज निवास एल- 54 इंद्रानगर, उषा डेयरी के पीछे नीमच पर रखा गया है।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।