BIG NEWS: लोकसभा चुनाव 2024, सिंगोली में यहां पहुंचे एमपी-राजस्थान के पुलिस एवं राजस्व अधिकारी, स्टेट बार्डर बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर चर्चा, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

लोकसभा चुनाव 2024

BIG NEWS: लोकसभा चुनाव 2024, सिंगोली में यहां पहुंचे एमपी-राजस्थान के पुलिस एवं राजस्व अधिकारी, स्टेट बार्डर बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर चर्चा, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद मध्य प्रदेश-राजस्थान के पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक सिंगोली में रेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। थाना प्रभारी बीएल भाबर ने बताया कि,  सिंगोली एवं रतनगढ़ थाना क्षेत्र राजस्थान सीमाओं से लगे होने के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान पुलिस ओर राजस्व अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक की।

बैठक में राज्य की सीमाओं पर चुनाव के दौरान निगरानी बढ़ाए जाने, तस्करों और नशाखोरों को अवैध रूप से सीमा में प्रवेश रोकने, अवैध शराब और मादक पदार्थो से जुड़े लोगों की चुनाव में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, आपराधिक किस्म के लोगों की पहचान कर उन पर कार्यवाही कर लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों में आपसी समन्वय बढ़ाकर कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान भगवत सिंह हिंगड़ एडिशनल एसपी रावतभाटा, प्रभुलाल कुमावत डीवाईएसपी रावतभाटा, रामेश्वर लाल चौहान डीवाईएसपी बेगू, धर्मेंद्र स्वामी तहसीलदार बेगूं, विवेक गरासिया तहसीलदार रावतभाटा, राजेश सोनी तहसीलदार सिंगोली, भगवान सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार सिंगोली, शत्रुघ्न चतुर्वेदी नायब तहसीलदार रतनगढ़, बीएल भाबर थाना प्रभारी सिंगोली, रविंद्र सिंह चारण सीआई बेगू, मोहन सिंह एसएचओ भैंसरोड़गढ़, नारायण सिंह एसएचओ जावदा, प्रेम सिंह एसएचओ पारसोली, पटवारी एवं प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला सहित दोनो राज्यों के पुलिस कर्मी मौजूद थे।