BIG BREAKING: मनासा में इस चौराहे पर रखी लाश, चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक-पुलिस अफसर, कैसे हो गई गोविन्द की मौत, और क्या है पूरा मामला...! पड़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा में इस चौराहे पर रखी लाश, चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक-पुलिस अफसर, कैसे हो गई गोविन्द की मौत, और क्या है पूरा मामला...! पड़े मनीष जोलान्या की ये खबर

BIG BREAKING: मनासा में इस चौराहे पर रखी लाश, चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक-पुलिस अफसर, कैसे हो गई गोविन्द की मौत, और क्या है पूरा मामला...! पड़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। सोमवार को नीमच नाके पर ग्रामीणों ने शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। जालीनेर के ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। जिसके चलते ये प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि,  बिजली विभाग की लापरवाही से गोविंद पिता हरिओम पंचारिया (22) को करंट लगा और उसकी मौत हो गई।जाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। 

जानकारी में सामने आया है कि, गोविंद पिता हरिओम पंचारिया (22) निवासी ग्राम जालिनेर सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत पर मोटर चालु करने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद तारों से निकले करंट की चपेट में गोविन्द आ गया। घटना में उसकी मोके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद खेत पर काम कर रहे लोगों द्वारा युवक को तत्काल शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा है।