BIG NEWS: नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न, पहलवानों ने किया कला का प्रदर्शन, स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़, किसने मारी बाजी, और जीता खिताब, पढ़े ये खबर

नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न, पहलवानों ने किया कला का प्रदर्शन, स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़, किसने मारी बाजी, और जीता खिताब, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न, पहलवानों ने किया कला का प्रदर्शन, स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़, किसने मारी बाजी, और जीता खिताब, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 48 वी सीनियर, 35 वी मास्टर्स, 23 वी दिव्यांग मेंस 3 री-वूमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को हुआ। इस दौरान शाम 5 बजे माहेश्वरी भवन से डीजे के साथ पहलवानों का रोड़ शो शुरू हुआ। इस दौरान बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक राकेश अरोरा के ऑफिस स्टाफ द्वारा पुष्पवर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। साथ ही संरक्षक राकेश अरोरा द्वारा खिलाड़ियों को माला पहनाकर हौसला अफजाई की गई। इस अवसर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक संतोष चोपड़ा, अध्यक्ष अभिनव राजा चौरसिया, उपाध्यक्ष नकुल सर्राफ एवं समस्त टीम उपस्थित रही। 

रोड़ शो के दौरान देशभक्ति की डीजे की धुन के साथ खुर्शीद टॉकीज, कमल चौक, घंटाघर, पुस्तक बाजार और विजय टॉकीज चौराहे से होते हुए कार्यक्रम स्थल राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पहुंचा। उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।  जिसमें सर्वप्रथम बजरंगबली की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कई जिलों से खिलाड़ी भाग लेने नीमच पहुंचे। मंच स्थल के सामने चयनकर्ता टीम के सदस्य गण बैठे थे जो अपनी प्रतिभागियों को उनकी कुशलता के अनुरूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय मार्क दे रहे थे। 

हर एक प्रतिभागी बारी-बारी से आये और अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय की श्रेणी से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम पूरी तरह दर्शकों से भरा हुआ दिखा। कार्यक्रम में जानम-जानम एल्बम का प्रदर्शन स्वयं वीर दहिया द्वारा महिला कलाकारा के साथ प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को 2.21 लाख रुपए केश प्राइज समिति एवं सहयोगकर्ता द्वारा दिये गए। इस दौरान चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर एमपी अरबाज खान नीमच को 31 हजार, बेस्ट पोजर रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच को 21 हजार, बेस्ट मस्क्यूलर मैन सुनील सोलंकी रतलाम को 11 हजार, बेस्ट इंप्रूव बॉडी शुभम यादव रतलाम को 11 हजार की राशि प्रदान की गई। वहीं वेट में प्रथम आने वाले को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार, तृतीय को 2 हजार, चतुर्थ एवं पांचवे को भी 1 हजार की राशि से सम्मानित किया गया। यह राशि 10 ग्रुपों में वितरित की गई एवं अन्य प्रतिभागियों दिव्यांगों एवं मास्टर एवं महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को खेल मित्र चिन्ह एवं मोमेंटो दिए गए, चैंपियनशिप समिति द्वारा अंत में नीमच पुलिस प्रशासन की उपस्थित टीम को मोमेंटो दिए गए एवं सहयोग के लिए सभी आम जनमानस कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बंधु एवं जिला पुलिस प्रशासन का आभार समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित द्वारा माना गया।

यह समिति में- 

कार्यक्रम में संरक्षक राकेश अरोरा (अविनाश ग्रुप), संरक्षक संतोष चोपड़ा, संरक्षक मॉरिस डिसल्वा के प्रतिनिधि पुनीत अग्रवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष अभिनव राजा चौरसिया, उपाध्यक्ष नकुल सराफ, कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित, सचिव साजिद कुरेशी, उपाध्यक्ष डॉक्टर संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्की छाबड़ा, सह सचिव गुरमीत छाबड़ा, एडवोकेट सुनील पटेल जैन, महबूब खान, हेमंत शर्मा और गजेंद्र शर्मा (कोकु) शामिल रहें। 

यह मुख्य अतिथि- 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट के अनिल चौरसिया, आदित्य मालू, सत्यनारायण गोयल, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, कृति संस्था के किशोर जेवरिया, डॉ. पृथ्वी सिंह वर्मा, किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, सीआरपीएफ के कमांडेंट, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, नीमच सीएसपी फूलसिंह परस्ते, कैंट टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया और बघाना टीआई अजय सारवान सहित अन्य उपस्थित रहें।