BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा, ग्‍वालटोली का सेमी फायनल में प्रवेश, बुधवार को अंतिम क्‍वार्टर फाइनल, इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा

BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा, ग्‍वालटोली का सेमी फायनल में प्रवेश, बुधवार को अंतिम क्‍वार्टर फाइनल, इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्‍द्र प्रसाद स्‍टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा के अंतर्गत 21 जनवरी को स्‍पर्धा का तीसरा क्‍वार्टर फायनल मैच ग्‍वालटोली व यंगमेन के बीच खेला गया। जिसमें ग्‍वालटोली की टीम ने 6-1 से विजयश्री हांसिल कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। ग्‍वालटोली की ओर से दीपेन्‍द्र दीवान ने 2, अमित पटेल ने 2, अभिषेक पटेल ने 1 व गगन ने 1 गोल कर टीम को विजयश्री दिलाई, वहीं यंगमेन की ओर से एकमात्र गोल तोफीक अब्‍बासी ने किया।

उपरोक्‍त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी सामंतसिंह चौहान, सर्राफा एसोसिएशन अध्‍यक्ष ललित जैन, अंकित पगारिया, सुरेंद्र लोढ़ा, हर्ष बड़ौला, विशाल जैन ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन किया। उपस्थित अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में नगर पालिका द्वारा आयोजित फुटबाल स्‍पर्धा की सराहना करते हुए कहा कि, नगर पालिका द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही नपाध्‍यक्ष से राजेंद्र प्रसाद स्‍टेडियम में ग्रास फिल्‍ड बनाने का भी अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्‍पू मंगल ने किया। आभार पार्षद रामचन्‍द्र धनगर ने व्‍यक्‍त किया। 

बुधवार को इनके बीच अंतिम क्‍वार्टर फाइनल- 

12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्‍पर्धा के अंतर्गत 22 जनवरी, बुधवार को स्‍पर्धा का अंतिम क्‍वार्टर फायनल मैच दोपहर 3 बजे अहीर यूनिवर्सल व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला जाएगा। 

उपरोक्‍त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, उक्त मैच में अतिथि के रूप में वरिष्‍ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, सुनील शर्मा, राजेश मानव, मुस्‍तफा हुसैन, भूपेन्‍द्र गौड़, श्‍याम गुर्जर, विमल कांठेड़, राहुल जैन, मुकेश सहारिया, भारत सोलंकी, गौरव तिवारी, संजय यादव, दीपक खताबिया, राकेश सोन, कपिलसिंह चौहान, जोगेन्‍द्रसिंह सलूजा, अजय चौधरी उपस्थि होकर खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन करेंगे। नगर पालिका नीमच व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।