BIG NEWS : सुरक्षा गार्ड विशाल मर्डर मिस्ट्री, चार T.I सहित अधिकारी-कर्मचारियों की आठ टीमें, 500 CCTV खंगाले, फिर खुला अंधे कत्ल का राज, मंदसौर पुलिस को 48 घंटों में मिली सफलता, हत्याकांड का राज उजागर, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

सुरक्षा गार्ड विशाल मर्डर मिस्ट्री

BIG NEWS : सुरक्षा गार्ड विशाल मर्डर मिस्ट्री, चार T.I सहित अधिकारी-कर्मचारियों की आठ टीमें, 500 CCTV खंगाले, फिर खुला अंधे कत्ल का राज, मंदसौर पुलिस को 48 घंटों में मिली सफलता, हत्याकांड का राज उजागर, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में और गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में गरोठ थाना क्षेत्र के विशाल प्रजापत के सनसनी केस हत्याकांड की पतारसी एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु गरोठ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, थाना प्रभारी नई आबादी वरुण तिवारी, थाना प्रभारी सुवासरा कमलेश प्रजापति, थाना प्रभारी शामगढ उदयसिंह अलावा तथा हमराह स्टॉफ 25 अधिकारी-कर्मचारी की कुल 08 टीमे गठीत की। जिनके कुशल नैतृत्व से आरोपियो को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने में सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 31 जुलाई को फरियादी श्यामलाल पिता कैलाशचंद्र व्यास (30) निवासी कुरावन थाना शामगढ़ ने रिपोर्ट किया कि, ग्राम नारिया बुजुर्ग मे क्रेशर के पास कच्चे आम रोड़ पर पवन चक्की के सुरक्षा गार्ड विशाल प्रजापत पिता देवीलाल प्रजापत (30) निवासी खजुरी रुण्डा थाना गरोठ की पिकअप वाहन में आये अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से सिर, मुहं और चेहरे पर गम्भीर चोटे पहुंचाकर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 346/2024 धारा- 103 (1), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ट अधिकारीगण एसपी अनुराग सुजानिया, गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील मौके पर पहुंचे, और घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विवेचना में ग्राम खजुरी रुण्डा, साठखेडा, मेलखेडा, बनी, कुरावन, बसई, सीतामऊ, बिलांत्री व दलोदा के रुट में पड़ने वाले करीबन 500 सीसीटीवी कैमरो के फूटेज चैक किये गये। गरोठ, शामगढ, सुवासरा और भानपुरा थाना के पुर्व के गम्भीर अपराधों में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी थाना अभिलेख व मुखबीरो से ली।

तकनीकी साक्ष्य. सीसीटीवी फूटेज, थाना अभिलेख व मुखबीर सूचना के आधार पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अंसार नदी पुल के पास संदेही द्वारकालाल, राधेश्याम व मोहनलाल को पिकअप वाहन के साथ हिरासत में लेकर थाना पर बारिकी से पुछताछ की। सभी के द्वारा विशाल प्रजापत निवासी खजुरी रुण्डा की हत्या लोहे की टामी व चाकु मारकर करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पुछताछ में ग्राम मानपुरा मे स्थित सिध्दी विनायक वेयर हाउस से 32 कट्टे सोयाबीन चोरी कर ले जाना बताया। घटना स्थल पर कट्टो को खोलकर सोयाबीन को गाडी मे भरने के उद्देश्य से खडे होना तथा मोके पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाडी चैक करना व मोबाईल पर किसी अन्य व्यक्ति को गाडी मे सोयाबीन भरे होने की सूचना देने पर मुखबीरी के शक पर आक्रोशित होकर जान से मारने की नियत से टामी एवं चाकु से सिर, गले एवं भुजओ पर हमला कर हत्या करना स्वीकार किया। 

मामले में आरोपीगणो से पुछताछ के आधार पर पृथक पृथक मेमोरेण्डम तैयार कर आरोपीगणो की अपराध सदर मे विधिवत गिरफ्तारी की गई। चोरी की गई सोयाबीन को दलोदा मण्डी मे 4100 रुपये क्विंटल के भाव से 75190 रुपये मे बेचना स्वीकार किया गिरफ्तारशुदा आरोपियो को पृथक से माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर प्रकरण मे जप्ति संबंधित कार्यवाही कर अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही की जाती है।

यह आरोपी गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहनलाल पिता मांगीलाल जाति बागरी (42) निवासी बागरी मोहल्ला आलमगढ शामगढ थाना शामगढ़, राधेश्याम पिता बापूलाल जाति बागरी (24) निवासी बागरी खेडा (सेमरोल खेडा) थाना गरोठ और द्वारकालाल पिता बापूलाल जाति बागरी (32) निवासी बागरी खेडा (सेमरोल खेडा) थाना गरोठ को गिरफ्तार किया है। 

सराहनीय भूमिका-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे थाना प्रभारी गरोठ, थाना प्रभारी नई आबादी वरुण तिवारी, थाना प्रभारी सुवासरा कमलेश प्रजापति, थाना प्रभारी शामगढ़ उदयसिंह अलावा, उनि शैलेंद्रसिंह कनेश, उनि कुलदीपसिंह राठौर, उनि रितेश नागर, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि विकास गेहलोत, उनि बापूसिंह बामनिया, उनि भारत कटारा, उनि उनि मनोज महाजन, उनि सुभाष गिरी, सउनि बलवानसिंह देवडा, प्रआर दशरथ मालवीय, चत्तरसिंह देवडा, रमीज राजा, अर्जुनसिंह, दिलीपसिंह आरक्षक भानुप्रतापसिंह, नरेंद्र सिंह, वाजीद, पुस्कर, इरफान सुल्तान, मनीष, संजय देतवार, रामकरण, पवन, मुख्त्यार, कन्हैयालाल मीणा, दिनेश, नेमाराम, बाबुलाल, संजय, आर. चालक शैतान कछावा व सायबर सेल प्रआर आशीष बैरागी व मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।