NEWS: नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा, आज होंगे दो मैच, इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये अतिथि होंगे शामिल, पढ़े खबर
नगर पालिका की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा,
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान में 02 अगस्त से प्रारंभ हुई स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 3 अगस्त शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें प्रथम मैच दोपहर 1 बजे ईगल फुटबाल क्लब व सिटी यूनियन के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे नीमच सिटी व यंग स्टाॅर फुटबाल क्लब के बीच खेला जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, 3 अगस्त को होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नपा पार्षद जिनेन्द्र (जीनू) मेहता, योगेश प्रजापति, किरण शर्मा, अंजना राकेश सोनकर, नजमा इकराम कुरैशी, रूपेन्द्र लोक्स, बतुल बानो, रानी साबिर मसूदी, कविता मोनू लोक्स तथा अरूण प्रजापति उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे होने वाले दूसरे मैच में अतिथि के रूप में नपा पार्षद गुंजन विष्णु राठौर, कमल शर्मा, योगेश कविश्वर, राजेश लालवानी, शारदा दीपक पाटनी, विरेन्द्र पाटीदार, आलोक सोनी, वीणा ब्रजेश सक्सेना, नसीम बानो (लप्पो आपा), शशि कल्याणी व रामलाल ग्वाला उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है। सिटी स्पोर्ट्स का अगले दौर में प्रवेश- स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के प्रथम दिवस उद्घाटन मैच बारिश की रिमझिम फुआरों के बीच सिटी स्पोर्ट्स व जैसिंगपुरा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जो काफी संघर्ष पूर्ण रहा। पहले हाॅफ में सिटी स्पोर्ट्स क्लब ने 2.0 से बढ़त बना ली थी, किन्तु दूसरे हाॅफ में जैसिंगपुरा ने 2 गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। अंत में मैच का निर्णय ट्रायबेकर से हुआ, जिसमें सिटी स्पोर्ट्स ने विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैंच में अतिथि के रूप में नगर पालिक पार्षद रामचन्द्र धनगर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के निर्णायक के रूप में मोहम्मद नासीर, मोहम्मद इकबाल, राजेश निर्वाण व तौसिफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान बारिश में भी अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।