BIG NEWS : कोख में ही घुट गया नवजात का दम, जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप, परिजन ने कहीं ये बड़ी बात, तो सिविल सर्जन बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई, मामला मंदसौर का, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
कोख में ही घुट गया नवजात का दम

पिपलियामंडी। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नवजात शिशु का कोख ही दम घुट गया, परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। परिजनों का आरोप है कि, मौजूद स्टाफ से जांच व ऑपरेशन के लिए बोलते रहे, लेकिन हमारी एक भी नही सुनी, शाम को जब डिलेवरी हुई तो शिशु मृत था।
पिपलियामंडी के गांव मुन्देड़ी निवासी तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि, बहन रानू कुंवर को पहली डिलेवरी पर जांच के लिए 3 मार्च को नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल ले गए थे। जहां बताया कि बच्चा स्वस्थ है, ऑपरेशन भी हो सकता है। इसलिए मंदसौर ले जाना पड़ेगा। हम रानू को रात्रि 2.30 बजे मंदसौर जिला अस्पताल ले गए। जहां भर्ती कर लिया। हमें बताया गया कि दोनों स्वस्थ है। नार्मल डिलेवरी हो जाएगी। ऑपरेशन की जरुरत नही है।
तेजपालसिंह ने आरोप लगाया कि, दूसरे दिन 4 मार्च को बहन को प्रसव पीड़ा होती रही, हमने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से चेक करने की कहा, लेकिन हमारी नही सुनी। हमने शाम 4 बजे कहा कि ऑपरेशन कर दो, तो भी ऑपरेशन नही किया। शाम सात बजे बहिन की नार्मल डिलेवरी कराई, लेकिन शिशु मृत था। प्रसूता के भाई तेजपालसिंह ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है, मामले की जांच कर दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज हो।
मामले की जांच कराएंगे-
अस्पताल में मौजूद करुणा व संगीता पाटीदार से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि शाम को 4 बजे हमने महिला के परिजनों से पीवी जांच कराने की बोला कि लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। उसके बाद ऑपरेशन की बोला तो भी वे तैयार नही थे। मामले में लिखित शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जाएगी व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. डीके शर्मा, सिविल सर्जन