BIG NEWS : विकास के दावे और वादे फेल, सीसीआई फैक्टरी के नाम पर लिए वोट, अब जनता को धोखा दें रही भाजपा सरकार, स्नेहलता शर्मा के गंभीर आरोप, ये बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर

विकास के दावे और वादे फेल

BIG NEWS : विकास के दावे और वादे फेल, सीसीआई फैक्टरी के नाम पर लिए वोट, अब जनता को धोखा दें रही भाजपा सरकार, स्नेहलता शर्मा के गंभीर आरोप, ये बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर

नीमच। सीसीआई फैक्टरी निलामी पर श्रीमती शर्मा ने विरोध जताते हुये कहा की यदि निलामी नही रुकी, और  फैक्टरी बेची गयी तो क्षेत्र की जनता को लेकर नयागांव मे बडा आंदोलन किया जाएगा। भाजपा की सरकार में केवल सीसीआई फैक्टरी ही नही बिक रही, हजारो नौकरियां के अवसर को छीना जा रहा है। यदी पुनः सीसीआई चालु होती तो हजारो युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। साथ ही श्रीमती शर्मा ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता के नीमच जिले के सौतेले व्यवहार से तो सभी अवगत है निष्क्रय सांसद है, लेकिन स्थानीय विधायक भी जनता और  क्षेत्र के विकास की सोच से परे है। 

भाजपा सरकार जब से सत्ता में काबिज हुई, तब से ही सरकारी उपक्रमो को बेचने का खेल जारी कर दिया। देश के बिजली कम्पनी हो रेल्वे हो ऐयरपोर्ट हो या कारखाने सभी को निजी हाथो मे सोंपने का कार्य भाजपा बखुबी कर रही है सीसीआई नीलामी भी सोची समझी रणनीति के तहत हो रही है। जबकी सीसीआई की सीमेंट, पत्थर एक नम्बर की क्वालिटी के रहे सीसीआई केंद्र सरकार ने नयागांव स्थित सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) सीमेंट फैक्टरी को बेचने की तैयारी कर ली है। 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा देश के 28 उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने की घोषणा की थी। 

इसमें सीसीआई फैक्टरी भी शामिल है इसके पूर्व 02 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने एक विज्ञप्ति भी जारी की थी। बंद पड़ी फैक्टरी निजी हाथों में सौंपने को लेकर केंद्र सरकार की नीति उजागर हो गई है। मंदसौर-नीमच के सांसद सुधीर गुप्ता सीमेंट फैक्टरी को शुरू करवाने का दावा कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार ने फैक्टरी बेचने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। 1976 में फैक्टरी की स्थापना हुई थी। उस समय इसकी लागत 460 करोड़ रुपए आंकी गई थी। 11 अक्टूबर 1980 को फैक्टरी में उत्पादन शुरू हुआ था अब बिजली बिल बकाया और कर्ज में होने की वजह से  ये  फैक्टरी  बंद हुयी थी सार्वजनिक विज्ञप्ति में 200 करोड़ में बेचने का उल्लेख किया है। 

चुनाव के समय सांसद ने फैक्टरी चालू करवाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेने का दावा किया था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने नीमच के विकास पर ध्यान नहीं दिया सिसीआई फैक्टरी को किसी हालत में बिकने नहीं देगें। स्थानीय रहवासीयो से मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन 11 से 12 मैट्रिक टन सीमेंट उत्पादन होता था। 1997 में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया और फैक्टरी बंद हो गई। इससे हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए। सीसीआई प्लांट के पास 400 हेक्टेयर जमीन है जिसको भी निझी हाथो मे देने की तैयारी है। रोजगार तो छीनेंगे ही साथ में सैकडो परिवारो के बेघर होने तक की स्थिती निर्मीत होते दिख रही है श्रीमति शर्मा ने कहा की हम तो मांग रखते है फैक्टरी पुनः चालु हो जिससे की युवाओं को रोजगार मिले और क्षैत्र भी तरक्की करे।