BIG NEWS : Cm की कोलोनियो को वैध करने की घोषणा,फिर करोड़ों के कामकाज भी,बावजूद रहवासी झेल रहे ये समस्याएं,जिम्मेदार अंधेर नगरी चौपट राजा की भूमिका में,पढ़े ये खबर
Cm की कोलोनियो को वैध करने की घोषणा
नागदा: अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसे हैं नागदा नगर पालिका के हाल नागदा नगर पालिका की कार्यप्रणाली परमीशनों को लेकर आम जनता परेशान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अधिकारियों से बड़ा रसूख रखने वाला चाहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी हो चाहे इंजीनियर हो सबको उंगली पर नचाने वाला अजय निर्माण कर्मचारी कुशल पाल यादव जो की स्थाई बाबू की आईडी पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्य कर रहा है।
अधिकारियों जो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर इतना लाड क्यों 50 वर्ष पूर्व बनी कॉलोनी में वहां पर परमिशन नहीं वर्तमान मैं जहां परमिशन दी गई स्मार्ट बाजार उज्जैन बाईपास पर चाहे विशाल मेगा मार्ट क्यों ना हो अभी वर्तमान में परमिशन दी गई उसे कैसे वेद साबित कर दिया इन अधिकारियों ने जांच का विषय है अपने लाभ शुभ के चक्कर में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 31 दिसंबर 2022 में सभी कॉलोनीयों को वेध करने की घोषणा जो जनता को सपने दिखाए थे वह भी धरातल पर कहीं नजर नहीं आई जहां नगर पालिका ने करोड़ों रुपए के कार्य किये जिन अवैध कॉलोनी को पहले से ही नगर पालिका ने जो वेद करने का कारनामा कर पहले ही कर दिखाया ।
नल बिजली पानी और रोड बनाकर जो तीन-चार वर्षो में ही कॉलोनाइजर द्वारा कालोनी काटी गई उन्हें कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा पहले से ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जो की जांच का विषय है वर्तमान में जहां प्रधानमंत्री आवास बने वहां अभी तक स्थाई कनेक्शन के लिए लोग परेशान हैं जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाता है चाहे। बिजली सड़क पानी आज भी इसके अभाव में आम आदमी परेशान है कहीं आम आदमी जनप्रतिनिधि की चौखट पर कई बार गए आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला जनप्रतिनिधि मोन की विधानसभा चुनाव आ रहे हैं फिर जनप्रतिनिधि आम जनता को प्रलोभन देकर अपना हित साधने की कोशिश करेंगे।