OMG ! घर में फन फैलाकर बैठी जहरीली नागिन, तो परिवार के लोगों के छूटे पसीने, फिर सर्फराज पहुंचा मौके पर, और किया रेस्क्यू, पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा, पढ़े खबर
घर में फन फैलाकर बैठी जहरीली नागिन

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। बारिश के दिनों में घरों में सांप निकलने की घटनाएं आम हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सुरक्षित ठिकानों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं।
रविवार शाम 5 बजे नारायणगढ़ में ठाकुर नरेंद्र सिंह चौहान के घर से सर्पमित्र सर्फराज खान मल्हारगढ़ ने खतरनाक जहरीली काली नागिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा। सर्प मित्र ने बताया कि, घरों में स्वच्छता रखे, ताकि घरों के आसपास सांप ना आये, सर्पदंश की घटना हो जाये तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाए।