OMG ! लापरवाह बाइक चालक को दी समझाइश, तो भड़क उठा ये दंपत्ति जोड़ा, फिर नीमच रहें डिप्टी कलेक्टर से की झूमाझटकी, और बरसा दी चप्पलें, थाने पहुंची शिकायत, तो एक्शन में आई पुलिस, पढ़े खबर और देखें वीडियों
लापरवाह बाइक चालक को दी समझाइश, तो भड़क उठा ये दंपत्ति जोड़ा, फिर नीमच रहें डिप्टी कलेक्टर से की झूमाझटकी, और बरसा दी चप्पलें, थाने पहुंची शिकायत, तो एक्शन में आई पुलिस, पढ़े खबर और देखें वीडियों
मंदसौर। जिला के डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट करने और झुमाझटकी करने जैसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना उस समय की बताई जा रही है, जब डिप्टी कलेक्टर चुनावी डयूटी पर जा रहे है। उसी दौरान उन्होंने एक लापरवाह बाइक सवार को समझाइश दी, तो रोड़ की दूसरी और बैठे महिला-पुरूष आए, और उनके साथ मारपीट करने लगे। अब यह पूरा मामला थाने तक जा पहुंचा है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में चुनाव का दौर चल रहा है, इसी क्रम में मंदसौर जिले में भी नगरीय निकार्य चुनाव का घमासान छिड़ा हुआ है। ऐसे में जिले में पदस्थ विभिन्न अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी डयूटी में तैनात किया गया। इन्हीं में डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर शुक्रवार सुबह जब अपनी चुनावी डयूटी पर पिपलियामंडी जा रहे थे। उसी दौरान उनके निजी वाहन के आगे एक युवक लापरवाही से बाइक को लहराते हुए चला रहा था।
क्लिक करें और देखें वीडियों-
इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर माहौल ने अपनी गंभीरता का परिचय दिया। उन्होंने बाइक पर जा रहे युवक को रोका, और हल्की डाट-फटकार लगाते हुए उसे समझाइश दे रहे थे। उसी दौरान रोड़ की दूसरी और एक दुकान में बैठे मनोहर नामदेव और उसकी पत्नी आए, और डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट और झुमाझटकी शुरू कर दी। इतना हीं नहीं, महिला ने अपनी चप्पल निकाली, और डिप्टी कलेक्टर के दे मारी। बस फिर क्या था... यह वाक्या देखकर धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर माहौर मंदसौर शहर के वायडी नगर थाना पहुंचे, और पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी महिला-पुरूष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।