BIG NEWS: पिकअप लेकर निकला नशे का सौदागर, ड्रग्स के साथ काला सोना भी, डिलेवरी के पहले मल्हारगढ़ पुलिस ने घेरा, मादक पदार्थ जप्त, और तस्कर भी गिरफ्तार, अब आरोपी समीर की तलाश, पढ़े खबर
पिकअप लेकर निकला नशे का सौदागर
मंदसौर। लोकसभा चुनाव 2024, आदर्श आचार संहिता एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी के निर्देशन एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को मल्हारगढ़ थाने पर सउनि दिग्विजय सिंह द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत, अंतरजिला नाका, नीमच-महु हाईवे चंगेरी फंटा पर नीमच तरफ से आती हुई एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन को रोका। जिसमे सवार आरोपी वाजीद उर्फ कालु पिता नासीर खान (39) निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ़ राजस्थान के कब्जे से 55 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स एवं 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया।
बाद प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक- 54/24 धारा- 8/18, 22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी से पुछताछ करते उक्त मादक पदार्थ एवं ड्रग्स के समीर पिता रशीद पठान निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ़ राजस्थान से लाना बताया। पुलिस फरार आरोपी समीर पिता रशीद पठान निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ़ की तलाश कर रही है।
जप्तशूदा मश्रका-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 55 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स किमत 11 लाख रूपए, 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमत 70 हजार रुपये सहित एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्र- RJ.35.GA.1844 किमत 10 लाख रूपए जप्त किया। सभी की कुल किमती 21 लाख 70 हजार रूपए है।