OMG ! MP-RJ बॉर्डर पर खाकी की नाकाबंदी, ग्राम दारु से आती वेन को रोका, तलाशी में वाहन के कागज, और सवालों का जवाब नहीं, फिर सीट पर रखें बैग ने खोला राज, स्मगलिंग, डीलिंग या किस चीज के सौदागर !... जावी गांव के अनिल सहित ये आरोपी गिरफ्तार, पढ़े निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
MP-RJ बॉर्डर पर खाकी की नाकाबंदी, ग्राम दारु से आती वेन को रोका, तलाशी में वाहन के कागज, और सवालों का जवाब नहीं, फिर सीट पर रखें बैग ने खोला राज, स्मगलिंग, डीलिंग या किस चीज के सौदागर !... जावी गांव के अनिल सहित ये आरोपी गिरफ्तार, पढ़े निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
चित्तौडग़ढ़। जिला पुलिस कप्तान श्रीमति प्रीति जैन द्वारा अवैध गतिविधियों एवं अपराधों की रोकथाम को बार्डर पर सतत चलाये जा रहे तलाशी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्दु एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेड़ा आशीष कुमार के मार्गदर्शन तथा निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने 17 लाख से ज्यादा की नगदी के साथ दो कार सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 24.03.2022 को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस टीम द्वारा राजस्थान-मध्यप्रदेश बोर्डर मरजीवी के यहां नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच ग्राम दारू एमपी की तरफ एक मारूति ओमिनी वेन क्रमांक आर.09.युए.2330 आती दिखी।
जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया, तथा पूछताछ करने पर कार चालक अपना नाम अनिल पिता राधेश्याम टेलर (35) निवासी जावी थाना नीमच सीटी, जिला नीमच एवं उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश प्रजापत पिता हराराम प्रजापत (35) निवासी अमरपुरा थाना सिणधरी, जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया।
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति काफी घबराये हुए होकर संदिग्ध प्रतित हुए। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो पीछे की सीट एक बैग पड़ा हुआ मिला। जिसके बारे मे पुछने पर मुकेश प्रजापत ने अपना बैग होना बताया। बैग को कब्जे में लेने के बाद जब उसकी तलाशी ली, तो बैग के अन्दर 500, 2000, 200, 100 रूपये के नोट कुल 17 लाख 5 हजार होना पाये गये।
उक्त रूपयों के अपने कब्जे में रखने के बारे में दोनों व्यक्ति कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने से रूपयो को मौके पर धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किए गये। साथ ही मौके पर मारूति वेन के कोई दस्तावेज नहीं होने से मारूति वेन ओमिनी को भी धारा 207 एम.वी एक्ट में जप्त की गई। अब पुलिस उक्त बरामद रूपयों के बारे में आगे की पूछताछ में जुटी है।
उक्त कार्यवाही कोतवाली निम्बाहेड़ा के सउनि. सूरज कुमार, हैड कांस्टेबल रतन लाल एवं कांस्टेबल अमित कुमार, रतन लाल, ज्ञानप्रकाश के द्वारा की गई।