NEWS: पूर्व चैयरमेन का नामांकन निरस्त करने लगाई आपत्ति, रिटर्निंग ऑफिसर ने की खारिज, पढ़े खबर

पूर्व चैयरमेन का नामांकन निरस्त करने लगाई आपत्ति, रिटर्निंग ऑफिसर ने की खारिज, पढ़े खबर

NEWS: पूर्व चैयरमेन का नामांकन निरस्त करने लगाई आपत्ति, रिटर्निंग ऑफिसर ने की खारिज, पढ़े खबर

सिंगोली। आगामी निकाय चुनावों को लेकर 11 जून से 18 जून तक जमा किए गए पार्षद पद के नामांकन पत्रों की जांच एवं दावे आपत्तियों सम्बंधी कार्यवाही आज निर्वाचन कार्यालय में पूर्ण की गई। सिंगोली नगर परिषद में 15 पार्षद हेतु  66 प्रत्याशियों के 67 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए।

बता दें कि एक ही प्रत्याशी द्वारा दो नामांकन फॉर्म जमा करवाए गए थे, जिसके चलते कुल प्रत्याशियों की संख्या तो 66 हैं लेकिन नामांकन पत्र 67 हैं। दावे आपत्तियों एवं संवीक्षा के दौरान अनारक्षित महिला वार्ड क्रमांक 7 से नामांकन पत्र दाखिल करने वाली पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मेहता का नामांकन पत्र निरस्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष सिंगोली निवासी अशोककुमार पिता राधेश्याम शर्मा द्वारा आपत्ति लगाई गई।

अशोक कुमार पिता राधेश्याम शर्मा ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वार्ड 7 की प्रत्याशी सुनीता-राजकुमार मेहता पर अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान गम्भीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उनका वार्ड 7 से नामांकन पत्र निरस्त करने की माँग की तथा आवेदन पत्र के साथ प्रमाण स्वरूप कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए नामांकन निरस्त करने की माँग की।  

रिटर्निंग ऑफिसर शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने बताया कि 02 आपत्तियां आई थी पहली वार्ड 7 के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने के लिए अशोक कुमार ने लगाई थी और दूसरी आपत्ति वार्ड 14 से जीवन बलाई ने ओमप्रकाश बलाई के खिलाफ दर्ज करवाई थी लेकिन संवीक्षा के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा तय मापदण्डों का पालन करते हुए दोनों आपत्तियां खारिज कर दी गई।

इनका कहना-

दो लोगो ने नाम निर्देशन पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई हैं, जिसमें एक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और एक वार्ड नम्बर को लेकर आई हैं, दोनो आपत्ति निरस्त की गई हैं। संवीक्षा पश्चात 66 उम्मीदवारो के 67 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं।

-शत्रुघ्न चतुर्वेदी रिटर्निंग अधिकारी, नगर परिषद सिंगोली