BIG BREAKING: नीमच के चुनावी रण में नया मोड़, BJP का अधिकृत उम्मीदवार, दस्तावेज भी पेश, अब लगी बड़ी आपत्ति, तो कई राज हुए उजागर, अंतिम फैसला मंगलवार को, मामला- शहर के इस वार्ड का, पढ़े ये खबर
नीमच के चुनावी रण में नया मोड़, BJP का अधिकृत उम्मीदवार, दस्तावेज भी पेश, अब लगी बड़ी आपत्ति, तो कई राज हुए उजागर, अंतिम फैसला मंगलवार को, मामला- शहर के इस वार्ड का, पढ़े ये खबर
नीमच। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जैसे-जैसे फार्म उठाने की तारीख समीप आ रही है। वैसे-वैसे इन चुनावों में कुछ नये मोड़ भी देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर- 11 के पार्षद पद को लेकर सामने आया। यह वार्ड अनारक्षित हुआ, और बीजेपी ने यहां से एक बार फिर मिश्रीलाल रियार को अपना अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित किया।
लेकिन दूसरी और यहां से पार्टी से टिकिट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव भी चुनावी रण में उतरे है। जिन्होंने अब भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मय प्रणाण के अपनी आपत्ती दर्ज करा दी। जिसमें झूठा शपथ पत्र देने एवं तथ्यों को छुपाने सहित मिथ्या जानकारी देने पर अपराधिक मामला भी दर्ज करने की मांग तक की गई है। जिसका निराकण भी 3 सदस्य टीम द्वारा किया जाएगा। वहीं इसे लेकर अभ्यर्थी मिश्रीलाल रियार से स्पष्टीकरण मांगा गया। अब देखना यह है कि आगे क्या स्थिति बनती है।
निर्दलीय प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन अधिकारी को दर्ज कराई आपत्ती में बताया गया कि, वार्ड क्रमांक 11 नगर पालिका परिषद नीमच के पार्षद पद हेतु मिश्रीलाल रियार द्वारा एक आवेदन फॉर्म प्रस्तुत किया है। जिसके साथ उनके द्वारा प्रस्तुत नोटराईज्ड शपथ पत्र में कई असत्य जानकारियां प्रस्तुत की है। जिसमें कंडिका 3 में उनके द्वारा ई-मेल आई डी में निरंक लिखा है, जबकि मिश्रीलाल रियार की ईमेल आई डी बनी हुई है, और उनके द्वारा सोशल मीडिया के खाता के संबंध में भी निरंक लिखा है। जबकि इनके द्वारा वाट्सअप और फेसबुक भी संचालित किया जाता है। जिसके दस्तावेज संलग्न है।
उनके द्वारा शपथपत्र में कंडिका 4 में विवरणी फाईल करने की स्थिति में आश्रित के कालम में निरंक लिखा है, जबकि इनका समग्र पोर्टल में परिवार की आईडी क्रमांक 38590030 है, और उनकी परिवार की आईडी में स्वयं मिश्रीलाल उनकी पत्नि लीला व उनकी पुत्री रानी व पुत्र सुरज का नाम लिखा है। मिश्रीलाल के द्वारा उनके परिवार के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जो स्पष्ट रूप से असत्य शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। जिसके संबंध में समग्र पोर्टल का समग्र परिवार कार्ड भी प्रस्तुत है। इसी प्रकार इनके द्वारा क्रमांक ४ में पेन कार्ड का नंबर तो दिया है, परन्तु वित्तिय वर्ष में आयकर विवरणी निरंक लिखी है।
जबकि इनके द्वारा वर्ष 2019 में ग्राम भोलियावास में 7,50,00,000/- साढ़े सात करोड में खेत का विक्रय किया है। जिसकी जानकारी नीमच के सभी लोगों को है, और फिर भी उनके द्वारा आयकर विवरणी में निरंक लिखा जाना स्पष्ट रूप से प्रस्तुत शपथ पत्र असत्य दिया गया है। जिसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण बनता है और इस कारण से यह आवेदन मय दस्तावेजी साक्ष्य के आपके समक्ष प्रस्तुत कर निवेदन है कि उक्त मिश्रीलाल रियार के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण असत्य शपथ पत्र प्रस्तुत करने के कारण दर्ज किया जावें और इनका चुनाव भी रद्ध किया जावें।
वार्ड- 38 में भी बड़ा उलटफेर-
आपकों बता दें कि बीजेपी द्वारा शहर के 40 ही वार्डो में अपने दमदार प्रत्याक्षियों को उतारा गया था। जिसके बाद सभी प्रत्याक्षियों ने अपने-अपने नामांकन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में जमा कराएं थे। इन्हीं में से शहर के वार्ड क्रमांक- 38 में अचानक बड़ा उलटफेर हुआ। दरअसल, वार्ड- 38 से बीजेपी ने हितेश राजौरा को अधिकृत किया था। जब उनकी और से दस्तावेज निर्वाचन आयोग में पेश किए गए, तो जांच के दौरान दस्तावेजों में कमियां पाई गई, और उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में बीजेपी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए वार्ड क्रमांक- 38 से शशि कल्याणी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।