BIG NEWS: कुकड़ेश्वर पुलिस की इन दो गांवों में दबिश, बड़ी मात्रा में जंगलों से मिला नशे का ये सामान, तो तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
कुकड़ेश्वर पुलिस की इन दो गांवों में दबिश, बड़ी मात्रा में जंगलों से मिला नशे का ये सामान, तो तीन आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिहं कनेश एवं मनासा प्रभारी एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरखेड़ा एवं मोया के बांछड़ा डेरों में दबिश दी गई। जहां हजारों लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया। वहीं अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार दोनों गांवों जगंलों व नालों के किनारे अधिक मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण व भट्टियां व प्लास्टीक के केनों में भरा लहान करीब 5000 लीटर अलग-अलग स्थानों से मिला। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही मुखबीर सूचना पर आरोपी बबलु उर्फ नारद पिता शोभाराम बांछड़ा निवासी बरखेड़ो एवं कैलाश पिता हिरालाल बांछड़ा निवासी बरखेड़ा व रमेश पिता भवंरलाल बांछड़ा निवासी ग्राम बरखेड़ा से 15-15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 45 लीटर जप्त कर धारा 34 आबकारी एक्ट में तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
उक्त कार्यवाही सउनि. दिलीप कुमार, प्रआ. मदनसिंह, विशाल गंगवाल, मनोज भाटी, नरेन्द्र मालवीय, रूद्रप्रतापसिंह, आर. ईश्वरलाल, अंकित जोशी, सुनील भुरिया, गोतमलाल, कारूलाल, मआर. सविता सोलंकी, आरक्षक चालक राजेश तनान के द्वारा की गई।