NEWS : टीचर्स डे, रोटरी डायमंड ने किया 106 उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान, एक्सीलेंस और नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा, पढ़े खबर

टीचर्स डे, रोटरी डायमंड ने किया 106 उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान

NEWS : टीचर्स डे, रोटरी डायमंड ने किया 106 उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान, एक्सीलेंस और नेशन बिल्डर अवार्ड से नवाजा, पढ़े खबर

नीमच। रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के साक्षरता मिशन के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी डायमंड नीमच द्वारा शहर के जनपद शिक्षा केन्द्र से चयनित नीमच तहसील के 106 शक्षिक शिक्षिकाओं का जिनमे से 90 शिक्षक शिक्षिकाओं का "रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड" व 16 शिक्षक शिक्षिकाओ का "नेशन बिल्डर अवार्ड" से सम्मान किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल मंगल ने बताया हमारे जीवन को महत्वपूर्ण बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। हम आज जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है, उसका श्रेय आप सभी गुरुजनों को समर्पित। इस अवसर पर रोटरी डायमण्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में जोन-6 के असिस्टेंट गवर्नर आशीष गर्ग ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा एक सफल नागरिक की सफलता में शिक्षक का अहम योगदान रहता है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। 

साथ ही विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक योगेश कुमार कंडारा ने सदन को सम्बोधित करते हुए रोटरी की सेवा गतिविधियों की सराहना की व इस सम्मान समारोह के लिए रोटरी डायमंड का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में क्लब के सचिव संजय सोनी कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन) पूर्व अध्यक्ष हेमन्त भंडारी, दीपक मूंदड़ा, गौरव पाराशर, नरेन्द्र बैरागी, सौरभ शर्मा, सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गोपाल शर्मा, रूचिर तोषनीवाल,अतुल ऐरन कृष्णा शर्मा, अनुज चण्डक आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्लब प्रवक्ता धीरज गांधी द्वारा दी गई।