BIG BREAKING : मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 13 लाख रुपए की 15 से ज्यादा बाइक जप्त, नीमच जिले के चार आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर 

नीमच जिले के चार आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर 

BIG BREAKING : मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 13 लाख रुपए की 15 से ज्यादा बाइक जप्त, नीमच जिले के चार आरोपी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर 

रिपोर्ट : अभिषेक शर्मा / पवनराव शिंदे

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारीयों, थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती संबंधी अपराधो की तत्काल पतास्सी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवल सिंह सिसोदिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनास्य श्री विमलेश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनाला निरीक्षक शिवकुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अन्तीर्रज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग स्थानों से चुराई गयी 18 मोटर साइकल को जप्त किया जाकर 04 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी चोरी नकबजनी के अपराधों को संज्ञान में लेकर अभियान के तहत संपत्ती संबंधी अपराधों में पतारसी करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को अपना सूचना तंत्र मजबुत करने व अपराधियों की तलाश कर पटनाओं की तह तक पहुंचकर घटनाओं में गयी सपत्ती की बरामदगी व आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। 

उपरोक्त्त सपत्ती संबंधी अपराधों के घटनास्थल के आधार पर शहर व मुख्य मार्गों पर ऑपरेशन नीमच आई के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरी की मदद से आरोपीयों के फुटेज आदि लिये गये तथा घटना के समावित स्थानो पर सूचना तंत्र लगाकर व सिविल में पुलिरा की मॉनिटरिंग कर आरोपीयों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता च तकनिकी साक्ष्य की मदद से कस्बा मनासा से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की पहचान स्थापित कर आरोपीयों से पुछताछ की गयी।

पुछताछ के आधार पर आरोपीयों ने नीमच, सरवानीया, मनासा, मंदसौर पिपल्यामण्डी व रतलाम तथा पडोसी राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा बेग, जोगणीयामाता व चित्तोडगढ़ आदि स्थानों पर भी चाहन चोरी की वारदात करना कबूला है तथा आरोपीयों के कब्जे से कुल 18 दो पहिया वाहन जप्त कर 04 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है। 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कुल 18 बाइक जप्त की है।

यह गिरफ्तार आरोपी 

01 विशाल पिता महेश नायक उम्र 21 साल नि० कचोली थाना मनासा

02 प्रदिप पिता कैलाश कुमावत उम्र 20 साल नि० उषागंज मनासा

03 राहुल पित्ता बंशीलाल परिहार मालवीय उम्र 29 साल नि० भीलगली जुनासात मनासा

04 सोण्टु उर्फ भुपेन्द्र पिता नंदकिशोर रावत उम्र 23 साल नि० जुनासात मनासा

फरार आरोपी 

01 योगेश उर्फ बाबु पिता कैलाश व्यास नि० बडा बघेला मनासा 

02 सुनिल पिता देवकिशन रावत नि० भाडीया आदि अन्य

सराहनीय योगदान 

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, उनि. तेजसिंह सिसोदिया, सउनि रमेश मोरी, सजनि, राजकुमार यादव, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल नीमच), प्रआर गुडडुलाल, प्रआर लालसिंह, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर अनिल धाकड, आर अनिल असदार, आर पंकज राठोर, आर दीपक सेन, आर विरम गायरी, आर पिकेश मोन्या, आर पदमसिंह, आर रघुविरसिंह, आर जितेन्द्रसिह, आर जीवनसिंगार, आर लखनप्रतापसिंह (सायबर सेल नीमच), आर नानुराम पाटीदार, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल नीमच), आर सुनिल प्रजापति, आर रमेश मालवीय, आर हेमंन्त सिंह, आर रमेश बैरागी, मआर सपना शक्तावत, मआर प्रिया पाटीदार, मआर शेफाली पाटीदार, मजार पुजा शक्तावत, का विशेष योगदान रहा।