BIG NEWS: नीमच के अंबेडकर मार्ग पर बिल्डिंग का निर्माण, शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, फिर बिना कार्यवाही के लौटी न.पा. की टीम, क्या बीच में कूद पड़ी नेता नगरी...! या मामला कुछ और, पढ़े खबर

नीमच के अंबेडकर मार्ग पर बिल्डिंग का निर्माण, शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, फिर बिना कार्यवाही के लौटी न.पा. की टीम, क्या बीच में कूद पड़ी नेता नगरी...! या मामला कुछ और, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच के अंबेडकर मार्ग पर बिल्डिंग का निर्माण, शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, फिर बिना कार्यवाही के लौटी न.पा. की टीम, क्या बीच में कूद पड़ी नेता नगरी...! या मामला कुछ और, पढ़े खबर

नीमच। शहर में विभिन्न जगहों पर होने वाले अतिक्रमण पर नगर पालिका और प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जाती है, और अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाता है। इसी तरह की एक और कार्यवाही नगर पालिका का अमला करने पहुंचा था, लेकिन कुछ देर बाद की अमले को बगैर कार्यवाही किए मौके से खानापूर्ति कर बैरंग लौटना पड़ा। 

मामला शहर के अंबेडकर रोड़ पर योजना क्रमांक- 14-1, भूखंड क्रमांक- 4 से जुड़ा है। यहां भूखंड के मालिक द्वारा एमओएस का उल्लंघन किया गया, और बिना अनुमति के बैसमेंट बनाकर अवैध निर्माण शुरू किया। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने सीएम हैल्पलाइन सहित अन्य जगहों पर की। 

जिसके बाद अवैध अतिक्रमण के मामले ने तूल पकड़ा, और शुक्रवार शाम नगर पालिका उपयंत्री परमार सहित नपा अमला साधन-संसाधनों सहित अवैध अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचा। लेकिन यहां कार्यवाही के बजाय निर्माण में उपयोग होने वाली गिट्टी जप्त की, और कुछ देर बाद टीम मौके से वापस लौट गई। 

बताया जा रहा है कि, नगर पालिका की टीम जब मौके पर पहुंचा, तो कुछ देर बाद ही फोन-फान लगने लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। यानीं अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के बीच नेता नगरी कूद पड़ी, और नपाधिकारी और कर्मचारी खानापूर्ति करने के बाद फिर से लौट गए। 

हालांकि जानकारी यह भी सामने आई है कि, नपा अधिकारियों द्वारा निर्माणधीन बिल्डिंग के मालिका को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया, और अगर दो दिनों में बिल्डिंग का मालिका स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाता है, तो नगर पालिका द्वारा फिर से ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बड़ा एक्शन लिया जाएगा। 

वहीं पूर्व पार्षद मोनू लोक्स का कहना है कि, मैने मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद नपा अमला मौके पर पहुंचा।  फिर दो दिनों का अल्टीमेटम देकर लौट गया। अगर दिए गए समय में कार्यवाही नहीं होती है, तो सीएमओं से मुलाकात कर बिल्डिंग मालिक की पर्मिशन निरस्त कराने की मांग करेंगे।