NEWS: इंदिरा नगर में चला स्वच्छता अभियान, नपाध्यक्ष, स्वास्थ्य सभापति व पार्षद ने झाडू चलाकर दिया बड़ा संदेश, शहर की जनता से की अपील, पढ़े खबर

इंदिरा नगर में चला स्वच्छता अभियान, नपाध्यक्ष, स्वास्थ्य सभापति व पार्षद ने झाडू चलाकर दिया बड़ा संदेश, शहर की जनता से की अपील, पढ़े खबर

NEWS: इंदिरा नगर में चला स्वच्छता अभियान, नपाध्यक्ष, स्वास्थ्य सभापति व पार्षद ने झाडू चलाकर दिया बड़ा संदेश, शहर की जनता से की अपील, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के प्रयासों के तहत जारी स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के वार्ड नं. 07 स्थित इंदिरा नगर में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व वार्ड नं. 07 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने उपस्थित गणमान्यजनों व वार्डवासियों के साथ हाथों में झाडू थामकर झाडू लगाते हुए क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विजडम स्कूल की चैयरमेन मंजू महेश पाटीदार, पूर्व पार्षद मुकेश पोरवाल, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शौकीन पामेचा, वार्ड नं. 08 के पार्षद दुर्गाप्रसाद भील भी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर तभी बनेगा। जब जनता इसमें सहयोग करेगी। शहर में स्वच्छता का कार्य नगर पालिका अमला कर रहा है। किन्तु नागरिकों को यह संकल्प लेना होगा कि हम कचरा सड़क या नाली में न फैकते हुए कचरा गाड़ी मेें ही डालेंगे और पाॅलिथिन का उपयोग बिल्कुल नहीं करेंगे। जनता का यही सहयोग शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनायेगा। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य सभापति पुरोहित ने जनता से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल ने कहा कि, वार्ड में प्रति सप्ताह स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाया जावेगा। इस दौरान पोरवाल ने नपाध्यक्ष से वार्ड नं. 07 में सफाइ कार्य में लगे जनसेवकों की संख्या बढ़ाने तथा नई कचरा गाड़ी वार्ड में भेजने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक देवानंद तोड़े, स्वच्छता पर्यवेक्षक शिव पारचे, वार्ड के गणमान्य जी.एल. सिगमा, राजेश मुजावदिया, गौरव पोरवाल, दलपतराय गौड़, नरेन्द्र तिवारी, बंटी भैया, मोहनलाल जाटव, मुवेल, जोशी, कण्डाराजी सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहें।