ANTIM YATRA: श्रीमती शकुंतला देवी गर्ग का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

श्रीमती शकुंतला देवी गर्ग का निधन

ANTIM YATRA: श्रीमती शकुंतला देवी गर्ग का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

नीमच। हमारी माताजी एवं अंकित (सोनू), अर्पित, स्व. अक्षय, स्व. आयुष एवं वेदान्त की दादीजी, कविश, गीतांश, जिनय की पड़दादी शकुंतला देवी गर्ग (धर्मपत्नी स्व. बेनीप्रसाद जी गर्ग) का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 24 अगस्त 2023 को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा आज गुरूवार शाम 5 बजे निज निवास- सिद्धि विनायक कॉलोनी, नीमच से शववाहन द्वारा बघाना स्थित मुक्ति धाम ले जाई जाएगी। 

शोकाकुल- कमल गर्ग, विमल गर्ग, गोविंद गर्ग 

फर्म- बेनीप्रसाद लादुराम गर्ग, श्री संतोष ट्रेडर्स नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।