SHOK SANDESH: श्रीमती उषादेवी पाराशर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

श्रीमती उषादेवी पाराशर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

SHOK SANDESH: श्रीमती उषादेवी पाराशर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

नीमच। स्वर्गीय अमर चंद जी पाराशर की पुत्रवधू एवं मनोहर, महेश, सतीश शर्मा की बहू, मेरी धर्मपत्नी, अशोक (वीरा), भरत, संजय, अनिल, सुनील, बबलू, डेनी की भाभीजी, धनंजय (निक्की) की माताजी एवं कान्हा, चीकू, मोनी की बड़ी मम्मी, गन्नू, गुनगुन, की दादीजी श्रीमती उषा देवी पाराशर का निधन 9 जून को हो गया है। 

जिसका उठावना दिनांक- 11 जून रविवार को शाम 4 बजे स्वर्णकार मांगलिक भवन, पुराना हॉट मैदान के पास नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल- प्रेम पाराशर एवं समस्त पाराशर परिवार, नीमच

फर्म- प्रेमचंद रेलवे कैंटीन, पंडित पराठा, नीमच।

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।