OMG ! बाइक पर जाता निक्कू बना, अचानक तेज कार से हुई टक्कर, युवक की हालत गंभीर, पहले मनासा, फिर नीमच जिला अस्पताल रैफर, पढ़े खबर
बाइक पर जाता निक्कू बना, अचानक तेज कार से हुई टक्कर, युवक की हालत गंभीर, पहले मनासा, फिर नीमच जिला अस्पताल रैफर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में बीती एक सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक कार और बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे नीमच जिला अस्पताल रैफर किया गया। घटनाक्रम गुरूवार की रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रूपावास और लोड़किया के बीच कार तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना में ग्राम कितूखेड़ी निवासी निक्कू बना पिता ईश्वर सिंह 30 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही 108 और उसमे तैनात स्टाॅफ पायलेट पंकज मालवीय और ईएमटी लक्ष्मीनारायण चैधरी मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद तत्काल घायल हो मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उचित उपचार के बाद उक्त युवक को नीमच जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उक्त युवक का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।