NEWS - कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया छात्रावास अधीक्षिका सरोज बाला गेहलोद को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित, पढ़े खबर ..............

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया छात्रावास अधीक्षिका सरोज बाला गेहलोद को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित, पढ़े खबर ..............

NEWS - कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया छात्रावास अधीक्षिका सरोज बाला गेहलोद को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित, पढ़े खबर ..............

नीमच । कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा जूनियर कन्‍या छात्रावास क्रमांक-3 नीमच की अधीक्षिका श्रीमती सरोज बाला गेहलोद को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्‍बन काल में श्रीमती गेहलोद का मुख्‍यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण कार्यालय नीमच रहेगा। उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार श्रीमती सरोज बाला गेहलोद अधीक्षिका, जुनियर कन्या छात्रावास कमांक-3 नीमच द्वारा 03 फरवरी 2023 को जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर श्री हरिश चौहान अधीक्षक एवं श्री मुकेश वर्मा अधीक्षक, छात्रावास नीमच द्वारा अनावश्यक रूप से छात्रावास में घुसकर महिला कर्मचारी एवं छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाने एवं उन पर अनावश्यक व अनैतिक रूप से षडयंत्र कर परेशान किया जाने संबंधी शिकायत प्रस्तुत की थी।

उक्त शिकायत की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के पत्र क्रमांक 1269, दिनांक 13 मार्च 2023 से प्राप्त हुआ। प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार शिकायतकर्ता सुश्री सरोज बाला गेहलोद अधीक्षिका, जुनियर कन्या छात्रावास कमांक-3 नीमच द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र की स्कूली छात्राओं को स्कूल के समय में स्कूल जाने से रोककर जनसुनवाई में अपने निजी हित एवं लाभ के लिये झूठी शिकायत करने हेतु साथ लेकर आना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अत: कलेक्‍टर व्‍दारा श्रीमती गेहलोद के निलम्‍बन की कार्यवाही की गई है।