NEWS: CBN की नशीली दवाईयों के गोदाम-दुकानों पर छापेमारी, 4 गिरफ्तार बाड़मेर और सांचौर से लाखों की नशीली दवाईयां बरामद,पढ़े खबर.....

CBN की नशीली दवाईयों के गोदाम-दुकानों पर छापेमारी,

NEWS: CBN की नशीली दवाईयों के गोदाम-दुकानों पर छापेमारी, 4 गिरफ्तार बाड़मेर और सांचौर से लाखों की नशीली दवाईयां बरामद,पढ़े खबर.....

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो दिल्ली की चार टीमों ने बाड़मेर व सांचौर में नशीली दवाईयां का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनकी दुकानों व गोदामों में दबिश देकर 6 लाख से ज्यादा नशीली दवाईयों बरामद की है, टीम ने बाड़मेर शहर गोदाम से 40 कार्टून और सांचौर मेडिकल दुकानों से 11 कार्टून नशीली दवाईयां जब्त की है, सीबीएन टीम ने दो दिनों में चारों को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया,

दरअसल, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) दिल्ली की टीम को मिले इनपुट के आधार पर बीते वीक से बाड़मेर व सांचोर में नशीली दवाईयों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाकर दबिशें दी, चार अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर व सांचौर के गोदामों व दुकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयां जब्त की,

नारकोटिक्स अधिकारी एसपी शर्मा के मुताबिक इनपुट के आधार पर हमारी चार टीमों ने बाड़मेर व सांचौर में ऑपरेशन किया था, अब तक दो बाड़मेर से दो सांचौर से आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को भारी मात्रा में जब्त किया है, यह नशीली दवाईयां बाहर से आती है, आगामी दिनों में इस तरीके से कार्रवाई जारी रहेगी, इसके तह तक पहुंचने की कोशिश जारी रही है,

बाड़मेर शहर में गोदाम सीज कर 40 कार्टून नशीली दवाईयां बरामद,
सीबीएन की टीम ने बाड़मेर शहर के उतरलाई रोड बलदेव नगर के किराए के मकान में दबिश दी, तलाशी के दौरान अलग-अलग नशीली दवाईयां मिली, इस पर टीम ने नशीली दवाईयां बेच रहे गंगाराम पुत्र तेजाराम जेसीबी शोरूम के पास, रामनगर बाड़मेर और कांतिलाल पुत्र परमानंद शास्त्री कॉलोनी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया, टीम ने वहां से करीब 40 कार्टून नशीली व नकली दवाईयां जब्त की, वहीं, टीम ने आरोपियों से एक बाइक, एक स्कूटी और एक कार को जब्त किया है,

सांचौर में दो मेडिकल दुकान व दो गोदाम टीम ने किए सीज
नारकोटिकक्स दिल्ली व नीमच (एमपी) की संयुक्त टीम में सांचौर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की है, टीम ने सांचौर में दबिश देकर 2 मेडिकल व 2 गोदामों से यह खेप बरामद करते हुए 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, टीम ने सांचौर शहर निवासी जयेश व प्रकाश माहेश्वरी जो दोनों संगे भाई है उनको गिरफ्तार किया है, नारकोटिक्स ब्यूरों के सूत्रों के मुताबिक शहर के चौधरी धर्मशाला पर स्थित गजानंद मेडिकल एवं दूसरा मेडिकल बाइपास रोड पर स्थित था, दोनों मेडिकल संगे भाईयों का है एवं इन्हीं आरोपियों का यह गोदाम था,

सांचौर से नशीला पदार्थ सप्लाई होने का मिला था इनपुट,
टीम अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद व नीमच में कार्रवाई के दौरान सांचौर से नशीली पदार्थ सप्लाई होने की जानकारी मिली थी, उसी आधार पर सांचौर में दबिश देकर कार्रवाई की गई, इनपुट के आधार दूसरी टीम बाड़मेर में कार्रवाई की, दोनों जगह से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है,

लंबे समय से चला रहा था कारोबार,
सांचौर मेडिकलों पर टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की है, यहां से लंबे समय से कई शहरों में सप्लाई हो रही थी। साथ ही सांचौर शहर समेत आसपास के गांवो में भी यह आरोपी सप्लाई करते थे,