NEWS: वातसल्य सेवा समिति के सदस्य पहुंच रहे गांव-गांव, ग्रामीणों को दिया श्रीराम कथा में पहुंचने का निमंत्रण, दीदी मां के स्वागत की तैयारियां भी जोरो पर, पढ़े ये खबर

वातसल्य सेवा समिति के सदस्य पहुंच रहे गांव-गांव, ग्रामीणों को दिया श्रीराम कथा में पहुंचने का निमंत्रण, दीदी मां के स्वागत की तैयारियां भी जोरो पर, पढ़े ये खबर

NEWS: वातसल्य सेवा समिति के सदस्य पहुंच रहे गांव-गांव, ग्रामीणों को दिया श्रीराम कथा में पहुंचने का निमंत्रण, दीदी मां के स्वागत की तैयारियां भी जोरो पर, पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच शहर में आगामी 9 से 15 जनवरी तक भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान साध्वी ऋतंभरा दीदी मां के मुखारविंद कथा का वाचन होगा। जिसे लेकर समिति द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही है। साथ ही कथा को लेकर गांव-गांव में न्यौते बांटे जा रहे है। निमंत्रण के इस महाअभियान की शुरूआत वात्सल्य सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को ग्राम धनेरियाकलां से की गई। फिर आस-पास के विभिन्न गांवों में होते हुए समिति के सभी सदस्य ग्राम दारू पहुंचे। इस बीच समिति के सदस्यों ने झंडे और ढोल-ढमाकों के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की, और श्रीराम कथा में आने का निमंत्रण दिया। 

इस अवसर पर समाज सेवी संतोष चैपड़ा, अनिल गोयल, सांसद प्रतिनिध सत्यनारायण गोयल, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा, नमों ग्रुप के जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, नमों ग्रुप नगर अध्यक्ष ललित पाटीदार, जिला महामंत्री विनोद चैहान व राहुल यादव और क्रिश पंवार सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।