BIG NEWS : चीताखेड़ा उप सरपंच ने की शिकायत, तो इंजिनियर और जनपद पंचायत सीईओ सहित ये पहुंचे मौके पर, निरिक्षण के बाद सच आया सामने, मामला सीसी रोड़ और इस निर्माण कार्य से जुड़ा, पढ़े खबर

चीताखेड़ा उप सरपंच ने की शिकायत

BIG NEWS : चीताखेड़ा उप सरपंच ने की शिकायत, तो इंजिनियर और जनपद पंचायत सीईओ सहित ये पहुंचे मौके पर, निरिक्षण के बाद सच आया सामने, मामला सीसी रोड़ और इस निर्माण कार्य से जुड़ा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद मंसूरी 

चीताखेड़ा। स्थानीय ग्राम पंचायत में विकास कार्य को लेकर सरपंच और उप-सरपंच के बीच विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया एवं कलेक्टर कार्यालय तक चल रहे शिकायत, आरोप प्रत्यारोप के चलते शुक्रवार को पंचायत के वार्ड क्रमांक- 02 में चल रहे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य को लेकर उप-सरपंच ने निर्माण कार्य रुकवा दिया  था। जिस पर सरपंच और उप-सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। जिसको लेकर सरपंच ने उप-सरपंच के खिलाफ पुलिस थाने में शासकीय कार्य में रोडा अटकाने की शिकायत दर्ज कराई। 

शनिवार को हुई घटना को लेकर जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान, पंचायत इंस्पेक्टर रोशन मालवीय, सहायक यंत्री राकेश आर्य ने चल रहे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया निर्माण कार्य में गुणवत्ता पाई जाने पर अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित शिकायत कर्ता उप-सरपंच विकास प्रजापत को लगाई फटकार। साथ ही उपसरपंच द्वारा की गई समस्त शिकायतों का स्थल निरीक्षण किया गया स्थल निरीक्षण पर किए गए निर्माण कार्य से जनपद पंचायत नीमच की पूरी टीम संतुष्ट पाई गई वह दशहरा मैदान पर नरेगा योजना में किए गए गहरीकरण को बरसात का पानी भरा होने से मापा नहीं जा सकता पानी सूखने पर कराए गए गहरीकरण को बनाए गए स्टीमेंट के आधार पर जांच की जाएगी। 

जनपद सीईओ द्वारा उप सरपंच को इस बात को लेकर आश्वस्त किया। दशहरा पर्व पर पुलिस सहायता केंद्र ,जैन धर्मशाला के पास विजयदशमी पर देवता एवं दानव के बीच संग्राम होता है जिसमें स्थानीय गांव एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं ऐसे में वहां पड़े पुराने भवनों का वेस्ट मैटेरियल  कूड़ा करकट को हटाने के लिए सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए गए । सरपंच द्वारा कराई जा रहे विकास कार्य में बाधा ना पहुंचाए यदि  निर्माण में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखे तो आप वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराएंगे। शिकायत पर निर्माण कार्य में उपयोग में लिया जाने वाले मटेरियल की लैब में टेस्टिंग का काम हमारा है। 

अधिकारियों ने सरपंच को रुके हुए निर्माण कार्य को पुनः शुरू किए जाने को कहा। इस अवसर पर वर्तमान सरपंच द्वारा गांव में पूर्व में किए गए  निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जिस पर गुणवत्ता सही पाई गई। मौके पर निरीक्षण करने आए जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान, पंचायत इंस्पेक्टर रोशन मालवीय, सहायक यंत्री राकेश आर्य ने रूके हुए निर्माण कार्य को सरपंच श्रीमती मंजू -मनसुख जैन और सचिव घनश्याम बोराना से शुरू करने को कहा। और शिकायत कर्ता उप-सरपंच को फटकारते हुए कहा कि शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया तो कानूनी कार्यवाही करेंगे। जनपद पंचायत अधिकारियों के निर्देशानुसार निर्माण कार्य को पुनः  सरपंच द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया। गांव में मौसमी बीमारी को देखते हुए मच्छर की दवा का छिड़काव कार्य भी ग्राम पंचायत द्वारा प्रारंभ कर दिया गया। 

इनका कहना- 

ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर स्थल निरीक्षण किया गया। कराए गए निर्माण कार्य संतुष्ट पूर्ण दिखाई दिए। और रूकवाये गए सीसी रोड कार्य को पूर्ण करने के लिए सरपंच को आदेश दिए गए।- आरिफ खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच।

देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है उसी के तहत ग्राम पंचायत चीता खेड़ा में महिला आरक्षण पर मुझे जनता ने मतदान कर  चुनाव किंतु मेरे द्वारा कराया जा रहे हैं निर्माण कार्य में  उप सरपंच द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही है साथ ही   जाती सूचक  अपशब्द का उपयोग किया गया इसी स्थिति   मनोबल गिरता है।- मंजू मनसुख जैन, सरपंच ग्राम पंचायत चीताखेड़ा।