BIG NEWS : जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे नयागांव, चौकी बंद करने के निर्देश, वाहनों के आवागमन को लेकर भी कहीं ये बात, पढ़े खबर
जिला कलेक्टर और एसपी पहुंचे नयागांव

नीमच। प्रदेश के मुखिया डाॅक्टर मोहन यादव के निर्देशों का पालन अब नीमच जिले में भी होता दिखाई दें रहा है। सीएम के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आया, और जिला कलेक्टर दिनेश जैव व एसपी अंकित जायसवाल नयागांव पहुंचे, और यहां परिवहन जांच चौकी का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य मार्ग से परिवहन, जांच बैरियर की और से आने-जाने वाले मार्गो के दोनों और खाई खुदवा कर बंद करने, चौकी बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां विभिन्न स्थानों पर फलेक्स लगवाने के साथ ही जिला कलेक्टर दिनेश जैन से राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को तैनात कर वाहनों का बगैर रोक-टोक के आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।