BIG NEWS : गौ तस्करी मामला, निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी थाने में प्रकरण, पर आरोपी शाहिद फरार, जब पिपलियामंडी पुलिस को मिली सुचना, तो हरकत में आएं अधिकारी, फिर इस क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

गौ तस्करी मामला

BIG NEWS : गौ तस्करी मामला, निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी थाने में प्रकरण, पर आरोपी शाहिद फरार, जब पिपलियामंडी पुलिस को मिली सुचना, तो हरकत में आएं अधिकारी, फिर इस क्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध गोवंश तस्करी को रोकने तथा फरार गौवंश तस्करों की धरपकड़ करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी गौतम सौलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में और पिपलियामण्डी थाना प्रभारी नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना छोटी सादड़ी के अपराध क्रमांक- 344 / 22 धारा- 5, 6, 8, 9 गोवंश एक्ट 1995, 11 पशु क्रूरता एक्ट 1960 तथा थाना निम्बाहेड़ा के अपराध क्रमांक- 283/ 23 धारा- 5, 6, 7, 8, 9 गोवंश एक्ट 1995 में काफी समय से फरार स्थाई आरोपी शाहिद उर्फ लाला पिता फारूक न्यारा निवासी बोतलगंज को अभिरक्षा में लेकर निम्बाहेड़ा पुलिस के सुपुर्द किया।

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, कार्य. प्रआर धीरेन्द्र सिंह, प्रआर वसीम खान, हरदेश वर्मा, आरक्षक देवेंद्रसिंह, लोकेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस कप्तान द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।