NEWS: किसान के लाखों रूपए चोरी, शिकायत पहुंची थाने, अब मनासा पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, और राशि भी बरामद, मामला- मनासा के पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा, पढ़े खबर
किसान के लाखों रूपए चोरी, शिकायत पहुंची थाने, अब मनासा पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, और राशि भी बरामद, मामला- मनासा के पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा, पढ़े खबर
नीमच। बीती दिनांक- 25.05.2022 को मनासा पंजाब नेशनल बैंक से किसान कंवरलाल पिता नंदा धनगर (52) नि. ग्राम हतुनिया थाना कुकडेश्वर किसान क्रेडिट कार्ड से 7 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर मनासा से अपने गांव जा रहे थे। बैंक से बाहर निकलकर कंवर लाल अपने लड़के भैरू लाल धनगर को हजार रुपये देकर बाजार मे दवाई वाले व ट्रेक्टर पार्टस वाले की उधारी जमा करने के लिये भेज दिया और शेष रुपये 7 लाख 41 हजार रुपये लेकर बैंक के बाहर दुकान पर एटीएम के पास मे बैठकर अपने लड़के भैरू लाल का इंतजार कर रहे थे।
उसी दौरान कंवरलाल पर बदमाशो द्वारा कपडे पर मैला डाल दिया। जिसको वह दुकान के बाहर रखे कैंपर के पानी से धोने लगे। इतने में बदमाश उनको चकमा देकर बैग में रखे रुपयो को चुराकर भाग गये। घटना को चुनौती के रुप मे लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा उक्त घटना को हर हाल में ट्रेस कर किसान का पैसा बरामद करने के निर्देश दिये। उक्त घटना का समय समय पर फालोअप लिया। जिसके पालन मे एएसपी सुंदर सिंह कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत और हर संभव प्रयास किये गये। मनासा पुलिस द्वारा लगातार और हरसंभव प्रयास करने पर उक्त घटना मे 3 आरोपी नामजद किये गये।
जिनमे शुभम पिता कुंदन सांसी (20) नि. कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़, ऋषिकेश पिता प्रताप सांसी (30) नि. हुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ़ और ऋषि पिता अनुप सांसी (29) नि. कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ के नामजद हुए। जिन्हे गिरफ्तार करने और उनसे चोरी किये रुपये बरामद करने के लिये नीमच जिला एसपी द्वारा राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी से भी संपर्क किया। जिनके द्वारा थाना प्रभारी बोड़ा को नीमच पुलिस का हर संभव सहयोग कर हर हाल मे किसान के क्रेडिट कार्ड के ऋण के चोरी किये गये रुपये बरामद करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा लगातार कार्य कर घटना में संलिप्त आरोपी शुभम को दिनांक 06.08.2022 को गिर किया जा चुका है।
वही आरोपी ऋषिकेश पिता प्रताप सांसी (30) नि. हुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ ऋषि पिता अनुप सांसी (29) नि. कडिया थाना बोड़ा के कब्जे से उनके घर से दिनांक 6.9.2022 को 6 लाख 55 हजार रूपए बरामद करने मे सफलता मिली। आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के प्रयास जारी है।
महत्वपुर्ण योगदान-
घटना को ट्रेस करने में निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी, उ.नि. आजाद मोहम्मद खान, बोड़ा थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, प्रआर नरेन्द्र नागदा, मंगलेश यादव, राजकुमार यादव, आरक्षक अशोक चंद्रावत, श्याम थाना बोडा, विनोद भाटी, अनील असवार, तेजसिंह, जितेंद्र जाटव, लोकेश मालवीय महत्वपुर्ण योगदान रहा।