BIG NEWS: नीमच के जवासा से भरा मादक पदार्थ, और डिलेवरी उज्जैन में, बीच में दलौदा पुलिस ने घेरा, ट्रक से नशा जप्त, आरोपी चढ़ा हत्थे, जेल में होने के बाद भी कौन कर रहा तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट, पढ़े खबर

नीमच के जवासा से भरा मादक पदार्थ, और डिलेवरी उज्जैन में, बीच में दलौदा पुलिस ने घेरा, ट्रक से नशा जप्त, आरोपी चढ़ा हत्थे, जेल में होने के बाद भी कौन कर रहा तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच के जवासा से भरा मादक पदार्थ, और डिलेवरी उज्जैन में, बीच में दलौदा पुलिस ने घेरा, ट्रक से नशा जप्त, आरोपी चढ़ा हत्थे, जेल में होने के बाद भी कौन कर रहा तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मंदसौर। अनुसार मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्ग दर्शन में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार और उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 26 क्विंटल अवैध डोडाचूरा परिवहन करते ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि, पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ट्रक की तलाशी लेने पर अवैध रूप से टाट के बोरों के बीच छिपा 130 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 26 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा हुआ पाया गया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 39 लाख रूपए बताई गई है। मादक पदार्थ की बड़ी खेप और ट्रक जप्त करने के साथ ही मौके से आरोपी मुकेश अहीर निवासी भिंडर उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी परिहार ने बताया कि, डोडाचूरा नीमच जिले के जवासा से भरकर उज्जैन ले जाया जा रहा था। और जेल में सजा काट रहे आरोपी आरोपी अब्दुल पिता बाबू बिल्लौद का मैनेजमेंट होना बताया जा रहा है। साथ ही मामले में मुख्य रूप से 5 आरोपी की संलिप्तता है। वहीं अन्य चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।