NEWS: निंबाहेड़ा के सरकारी स्कूलों को विकास की सौगात, निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति जारी, पढ़े खबर..

निंबाहेड़ा के सरकारी स्कूलों को विकास की सौगात,

NEWS: निंबाहेड़ा के सरकारी स्कूलों को विकास की सौगात, निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति जारी, पढ़े खबर..

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा निंबाहेड़ा ब्लाक के विभिन्न 33 ग्रामों के विद्यालयों में डीएमएफटी मद से विभिन्न कार्यों जैसे भवन मरम्मत, शौचालय, बरामदा निर्माण हेतु 4 करोड़ 45 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई,

इनको मिली स्वीकृति
सहकारिता मंत्री आंजना द्वारा भवन मरम्मत कार्य एवं शौचालय निर्माण कार्य के लिए राउमावि बोरखेड़ी हेतु 15.44 लाख, राजकीय प्राथमिक इंदिरा नगर के लिए 3 लाख, राउप्रावि ऊंचा के लिए 10.44 लाख, राप्रावि रामखेडा के लिए 10.44 लाख, राबाउप्रावि बाड़ी के लिए 5 लाख, राउप्रावि कचरियाखेड़ी के लिए 5 लाख, राउमावि कोट्डी कला के लिए 8.00, राउप्रावि चान्दखेड़ा के लिए 5.00 लाख, राप्रावि महमूदगंज के लिए 3 लाख, राप्रावि शोभावली के लिए 3 लाख, राउप्रावि मकनपूरा के लिए 12.44 लाख, राप्रावि मोहम्मदपूरा के लिए 8.72 लाख, राप्रावि लालूखेड़ा के लिए 10.44 लाख, राउमावि केली के लिए 7.44 लाख की स्वीकृति जारी हुई है,

इसी क्रम में बरामदा निर्माण कार्य हेतु राउमावि ऊंखलिया के लिए 22 लाख, राउमावि जावदा के लिए 22 लाख, राउमावि सागवाडिया के लिए 18 लाख एवं प्रार्थना सभा स्थल निर्माण कार्य के लिए राउमावि मरजीवी के लिए 18 लाख, राउमावि बाडी के लिए 18 लाख, राउमावि ढोरिया के लिए 18 लाख, राउमावि अरनिया जोशी के लिए 18 लाख, राउमावि रानीखेड़ा 18 के लिए लाख, राउमावि सेमलिया के लिए 18 लाख, राउमावि कनेरा के लिए 18.00 लाख, राउमावि मोहम्मदपूरा के लिए 18 लाख स्वीकृति जारी की गई,

कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य के लिए राउप्रावि सरथल के लिए 18 लाख, राउप्रावि पीलखेड़ी के लिए 18 लाख, राउप्रावि मांगरोल के लिए 18 लाख, राउप्रावि चांदखेडा के लिए 18 लाख, राउप्रावि पायरी के लिए 11 लाख, राउप्रावि लुणखंदा के लिए 22 लाख, राउप्रावि ऊंचा के लिए 18 लाख, राउप्रावि नवाबपुरा के लिए 9.00 लाख की स्वीकृति जारी की गई,