SHOK SANDESH : श्री जगदीशचंद्रजी सा काबरा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना शुक्रवार दोपहर में
श्री जगदीशचंद्रजी सा काबरा का निधन
जावद। हमारे ज्येष्ठ भ्राता, द्वारकाधीशजी के भतीजे, स्व. रमेशचंद्रजी, स्व. कैलाशचंद्रजी, गोविन्दलालजी, मांगीलालजी, ओमप्रकाशजी, राजेंद्रजी के भ्राता, विनोद, पवन, मंगल, रितेश, नितिन, अखिलेश, आशीष, कृष्णम, अभिषेक, अक्षत के ताऊजी, माधव, हर्ष, रौनक, चेतन्य, मंगलम, आदित्य, आरव के दादाजी, अनिल, राजकुमार, प्रमोद के पूज्य पिताजी श्री जगदीशचंद्रजी सा काबरा (सुपुत्र स्व.श्री कन्हैयालालजी सा काबरा) का श्रीजी शरण दिनांक- 22 जनवरी बुधवार को हो गया है।
जिसका उठावना दिनांक- 24 जनवरी 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे श्री माहेश्वरी समाज भवन, लक्ष्मीनाथ चौक जावद पर रखा गया है।
शोकाकुल- प्रहलाद, कमलकिशोर, जयप्रकाश, श्यामसुन्दर काबरा एवं काबरा परिवार जावद (म.प्र.) मो. 9425108062, 9425108232
फर्म- अनिल इंटरप्राइजेज, कैलाश किराना, काबरा प्रॉपर्टी ब्रोकर्स, काबरा इलेक्ट्रिक