NEWS: हनुमान जन्मोत्सव, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर भव्य आयोजन, विशाल भंडारा भी, पढ़े खबर

हनुमान जन्मोत्सव, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर भव्य आयोजन, विशाल भंडारा भी, पढ़े खबर

NEWS: हनुमान जन्मोत्सव, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर भव्य आयोजन, विशाल भंडारा भी, पढ़े खबर

नीमच। शहर के उपनगर नीमच सिटी खेड़ी मोहल्ले में कुड़ी वाले बालाजी पर हनुमान जयंती के पर्व पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित का हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया। कुड़ी वाले बालाजी मंदिर श्रीराम चोक मित्र मंडल के द्वारा 12 वर्षों से हनुमान जयंती के पर्व पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, और हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। वही बालाजी मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया।

इसी उपलक्ष्य में रात्रि में कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। वही सुबह बालाजी महाराज का अभिषेक किया गया। जिसके बाद सभी भक्तों द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कर हवन किया गया और हवन की पूर्णाहुति के पश्चात नीमच सिटी के मुख्य मार्गो से चल समारोह निकाला गया। 

चल समारोह में कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर समापन हुआ। जिसके बाद शाम को भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नीमच सिटी की जनता भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंची। यह समिति हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन करती है। हनुमान जयंती का पर्व मनाते है।