BIG BREAKING :  नीमच में कुत्तों का आतंक, फिर बनाया एक मासूम को अपना शिकार, नपा व प्रशासन बेखबर, पढ़े खबर

BIG BREAKING :  नीमच में कुत्तों का आतंक, फिर बनाया एक मासूम को अपना शिकार, नपा व प्रशासन बेखबर, पढ़े खबर

रिपोर्ट: राजू नागदा "दास्सा" / मनीष शिंदे 

नीमच। बुधवार की दोपहर स्थानीय अम्बेडकर रोड सांई मन्दिर के समीप एक बार फिर एक मासूम कुत्ते का शिकार बन गया। वहीं दूसरी और नपा व प्रशासन के अपने दावे खोखले साबित हो रहे है।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर यादव मंडी दिलीप पिता शेर सिंह ठाकुर 12 साल को स्थानीय अम्बेडकर रोड डॉ. सिसोदिया के अस्पताल के बाहर एक आवारा कुत्ते ने हमला करते हुए उसे जख्मी कर दिया। 

बताया जा रहा है कि मासूम को माँ आशा ठाकुर के साथ अस्पताल पहुंचा था, जहां मासूम की माँ झाड़ू पोंछा का कार्य करती है, । उसी दौरान बालक बाहर खेल रहा था कि तभी वहां घूम रहे कुत्ते ने बालक को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद बालक का उपचार किया गया।