WEATHER UPDATE : एमपी के इन जिलों में मानसून एक्टिव, 3 दिनों में होगी झमाझम बारिश...! नीमच-मंदसौर भी शामिल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़े खबर

एमपी के इन जिलों में मानसून एक्टिव

WEATHER UPDATE : एमपी के इन जिलों में मानसून एक्टिव, 3 दिनों में होगी झमाझम बारिश...! नीमच-मंदसौर भी शामिल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के कई जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है, और लगभग 48 राज्य ऐसे हैं, जहां बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। झमाझम होने वाली बारिश से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मध्य प्रदेश में बुधवार के मौसम की बात करें तो कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। अलर्ट लगभग तीन दिनों तक रहेगा, और झमाझम बारिश होने की संभावना भी है।

मध्य प्रदेश के 17 जिले ऐसे हैं, जहां मानसून दस्तक दे चुका है। जिनमे छतरपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, झाबुआ, अशोक नगर, सतना, रीवा, पन्ना, टीकमगढ़, मऊगंज, रीवा और मैहर शामिल है। बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक एमपी के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। झाबुआ, इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, बैतूल, धार जैसी जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।

आने वाले तीन दिनों में मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26, 27 और 28 जून को प्रदेश की अधिकतम जिले बारिश से सराबोर हो जाएंगे। दिन के तापमान के साथ रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। 17 जिलों में जहां मानसून की एंट्री हो चुकी है। अब तक 48 जिले ऐसे हैं जहां मानसून एक्टिव हो चुका है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां बरसात नहीं हुई है। लेकिन यहां भी एक-दो दिन में मानसून एक्टिव हो जाएगा।