BIG NEWS: 20 साल से वंशवाद को झेल रहें ग्रामीण, जावद विधानसभा की जनता ने लिया परिवर्तन का संकल्प, कौन रचेगा स्वर्णिम इतिहास, निर्दलीय प्रत्याशी पूरणमल अहीर का सिंगोली क्षेत्र में जनसंपर्क, पढ़े खबर

20 साल से वंशवाद को झेल रहें ग्रामीण

BIG NEWS: 20 साल से वंशवाद को झेल रहें ग्रामीण, जावद विधानसभा की जनता ने लिया परिवर्तन का संकल्प, कौन रचेगा स्वर्णिम इतिहास, निर्दलीय प्रत्याशी पूरणमल अहीर का सिंगोली क्षेत्र में जनसंपर्क, पढ़े खबर

जावद। जिस तरह कांच की गिलास साफ और सुंदर नजर आती है, उसी तरह पूरणमल अहीर की छवी भी साफ सुथरी है। ईमादनादार व्यक्तित्व है इनके ऊपर ना कोई भ्रष्टाचार का आरोप है ना कोई वंशवाद का ठप्पा है ना ही बाहरी का दाग है। इसलिए साफ सुथरे व्यक्तित्व को चुनना हमारा फर्ज है। यह कहना है जावद विधानसभा क्षेत्र की जनता का। 

जावद विधानसभा से निर्दलिय प्रत्याशी पूरणमल अहीर गांव-गांव जनसंपर्क कर जीत का आशीर्वाद मांग रहे है। उन्हें जनता का अपना स्नेह समर्थन भी मिल रहा है। पूरणमल अहीर को कांच का गिलास का चुनाव चिन्ह मिला और उनके समर्थक और प्रशंसक चुनाव चिन्ह और पूरणमल अहीर की साफ सुथरी छवी के साथ उन्हें बुथ-बुथ से विजयी दिलाने का काम कर रहे है। शनिवार को भी सिंगोली क्षेत्र के ग्राम राजपुरा से जनसंपर्क की शुरूआत हुई।

अहीर ने राजपुरा में मतदाता बंधुओं से भेंट कर कांच के गिलास को वोट करने की अपील की। दिनभर में मेघपुरा चौहान, पिपरवां, रेतपुरा, केवलपुूरा, फत्ताखेड़ी, लवां, कककपुरा, कुंवरजी की खेड़ी, आनंदपुरा, सुजानपुरा, रलायता, बिलखंडा, अनेड़़ देवपुरिया, नयागांव कातर, धारड़ी, लाड़पुरा और बरडावदा में जनसंपर्क किया। अहीर ने कहा गांव-गांव में स्नेही जनों की आत्मीयता को देख कर हृदय को असीम प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। वहीं 20 साल से वंशवाद को झेल रहे ग्रामीण अपनी पीड़ा भी बता रहे है। जावद की जनता ने परिवर्तन करने का संकल्प ले लिया है। इस बार स्थानीय को वह अपने बेटे पूरण को वोट देगी, और स्वर्णिम इतिहास रचेगी।