BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित किया दस्तयाब, परिवार से मिलाया, पढ़े खबर
ऑपरेशन मुस्कान
नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार गुमशुदा व्यक्तियों के दस्तयाबी हेतु विशेष मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले में गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी सावेरा अंसारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरी. शिव रघुवंशी व थाना मनासा टीम द्वारा कुल 17 गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया। अभियान के तहत थाने से विशेष टीमों का गठन किया गया।

टीमों ने दीगर जिलों व दीगर राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर जाकर सतत सर्च अभियान चलाया। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एंव मुखबीर सूचना का भी प्रभावी उपयोग कर कई परिवारों के चहरो पर मुस्कान लौटाई।

सराहनीय कार्य-
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. सपना राठौर, सउनि. दिलीप कलमोदिया, सउनि. गोविन्द सिंह राठौर, प्रआर. गुड्डुलाल गुर्जर, प्रआर. मनोहर बैरागी, प्रआर. गिरीराज प्रसाद, आर. कुशलपाल, आर. अंकित जोशी, म.आर. माया पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है।
