BIG NEWS : मनासा नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहें बच्चों पर किया हमला, एक का उपचार जारी, तो दूसरा मासूम रेफर, पढ़े खबर

मनासा नगर में आवारा कुत्तों का आतंक

BIG NEWS : मनासा नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहें बच्चों पर किया हमला, एक का उपचार जारी, तो  दूसरा मासूम रेफर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। मंगलवार की देर शाम मनासा क्षेत्र के दो अलग अलग गावो में आवारा कुत्तों ने बच्चो को बनाया शिकार जिसमें बच्ची नायरा माता रमिझा उम्र 7 वर्ष निवासी आतरी माता व बालक हरीश पिता मुकेश जाटव उम्र 8 वर्ष निवासी डांगड़ी दोनों गांव के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी आवारा कुत्तों ने खेलते हुए बच्चो को अपना शिकार बनाया

जिनको परिजन मनासा शासकीय अस्पताल लाए जहाँ से बच्ची नायरा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया वही बालक हरीश का मनासा अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार आतरीमाता निवासी बालिका नायरा पर कुत्तों ने हमला कर उसके सिर व पैरों पर गंभीर घाव किए जिसका उपचार कर नीमच जिला अस्पताल रेफर किया वही डांगड़ी निवासी बालक हरीश के हाथ पर गंभीर घाव किया जिसे मनासा अस्पताल में भर्ती किया गया जिसका उपचार जारी है।