NEWS : कारगिल विजय दिवस, पहले शहीदों को नमन, फिर कृति ने किया पूर्व सैनिकों का सम्‍मान, नीमच में यहां हुआ देशभक्ति पूर्ण आयोजन, पढ़े खबर

कारगिल विजय दिवस

NEWS : कारगिल विजय दिवस, पहले शहीदों को नमन, फिर कृति ने किया पूर्व सैनिकों का सम्‍मान, नीमच में यहां हुआ देशभक्ति पूर्ण आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। कारगिल विजय दिवस पर संस्‍था कृति ने शहीद स्‍मारक पर शहीदों को नमन कर उनके शौर्य व वीरता को सराहा। साथ ही कारगिल युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों का सम्‍मान भी किया गया। इस दौरान कृति परिवार के सदस्‍यों के अलावा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नीमच के सदस्‍य भी विशेष रूप से मौजूद रहे। शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति द्वारा 26 जुलाई शुक्रवार को शाम 5.30 बजे कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कारगिल विजय दिवस रजत जयंती दशहरा मैदान के समीप स्थित शहीद स्‍मारक में मनाई गई।

कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए चारों युद्ध के संबंध में संक्षिप्‍त जानकारी दी और देश के सेना के पराक्रम व शौर्य को सराहनीय बताया। इसके बाद कृति परिवार एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नीमच के सदस्‍यों सहित अन्‍य लोगों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें पुष्‍पांजलि अर्पित की।

कृति संस्‍था ने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले कैप्टन वली मोहम्मद कनावटी, सूबेदार पर्वत सिंह आंकली, हवलदार कुशाल सिंह आंकली, नायक राजेंद्र गौड़ इंदिरा नगर एवं चतर सिंह गेहलोत सहित अन्‍य पूर्व सैनिकों का पुष्‍प माला पहनाकर स्‍मृति चिन्‍ह भेंटकर सम्‍मान किया। इस दौरान पूर्व कर्नल पाटीदार की बेटी अनुपमा पाटीदार का भी स्वागत किया, जिन्‍होंने कारगिल की पहाडि़यों का मुआयना किया है। सम्‍मान के उपरांत पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध से जुड़ी घटनाएं भी बताई और विषम परिस्थितियों का उल्‍लेख किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। 

इस दौरान किशोर जवेरिया, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, कमलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, शरद पाटीदार, डॉ जीवन कौशिक, तेज सिंह जैन, मंजुला धीर, सत्येंद्र सिंह राठौड़, मुकेश कासलीवाल, योगेश पाटीदार, शैलेंद्र पोरवाल, कवि धर्मेंद्र शर्मा, कैप्‍टन आरसी बोरीवल, बाबू तूफान, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नीमच के देवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्‍य प्रबुद्ध नागरिक विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने किया। आभार प्रदर्शन कृति सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने माना।