NEWS : हरित नीमच अभियान, नीमच के इस स्कूल में जीटो की महिला इकाई ने किया पौधारोपण, विशेष कार्यक्रम भी संपन्न, कमांडेंट R.K सिंह ने कहां- प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधे बेहद जरूरी, पढ़े खबर
हरित नीमच अभियान

नीमच। प्रकृति की सुरक्षा एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। पेड़-पौधे ही हमें प्रकृति के असंतुलन से होने वाले नुकसान से बचाएंगे एवं मौसम को मानव जीवन के अनुकूल रखेंगे। यह बात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट आर.के सिंह ने कही। वे जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच द्वारा केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील भी की।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच ने 26 जुलाई शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे ब्रह्मकुमारी आश्रम नीमच के पास स्थित केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट आरके सिंह, नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष एवं शहर की प्रथम नागरिक स्वाति चौपड़ा, जीरन के प्रभारी तहसीलदार नवीन गर्ग, स्कूल प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 नीमच की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स अतिथियों को मार्च पास्ट के साथ मंच तक लेकर पहुंचे। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच की चेयरमैन रिंकू संदीप राठौर ने दिया। इसके बाद सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अतिथियों ने स्कूली बच्चों की मौजूदगी में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच की ओर से स्कूल परिसर में मय ट्री गार्ड के 50 पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन सिमल्युन मसीह ने किया।
आयोजन के दौरान राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति भी स्कूली बच्चों ने दी। आभार प्रदर्शन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच की चीफ सेक्रेटरी मीताली जैन ने माना। इस दौरान जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच की वाइस चेयरमैन अमिता नाहर, संगीता सरावगी, ज्वाइंट आंचल आंचलिया, ट्रेजरार ज्योति कोठारी, रीवा जैन, केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 नीमच से प्रदीप यादव सहित अन्य स्टॉफ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
मनमोहक नाटक के जरिए दिया पौधारोपण का संदेश-
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 नीमच के बच्चों ने मनमोहक नाटक के जरिए हर व्यक्ति को पौधारोपण का संदेश दिया और सभी मन मोहित कर लिया।
नपा अध्यक्ष की पहल पर गर्ल्स कॉलेज रोड पर भी पौधारोपण-
नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा की पहल पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (Jito) की महिला इकाई नीमच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने केंद्रीय स्कूल क्रमांक 1 नीमच के बाद सीताराम जाजू गर्ल्स पीजी कॉलेज रोड पर भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने हरित नीमच बनाने की अपील भी की।