BIG NEWS: शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में होंगे देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम, नीमच जिले में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान की शुरुवात आज से, जिला कलेक्टर ने ली बैठक, जाने क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े ये खबर
शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में होंगे देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम
नीमच। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान देशभर में 9 से 30 अगस्त तक चलाया जायेगा। देश भक्ति के इस अभियान को जिले में भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को अभियान के संबंध में बैठक लेकर रूपरेखा निर्धारित की। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में “मेरी माटी-मेरा देश”अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जैन ने कहा, कि सम्पूर्ण देश में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान 9 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। आयोजन के तहत प्रत्येक नागरिक की सहभागिता के साथ देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। अभियान में हर नागरिक जुड़े, इसके लिये जिले में व्यापक तैयारियां की जाएं।
कलेक्टर जैन ने बताया, कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नीमच जिले में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान में 9 से 15 अगस्त तक सुझावात्मक गतिविधियां आयोजित होगी। इसके तहत एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा साइकिल रैली, बाइक रैली, कार रैली, नाव रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला तथा माटी कलश यात्रा निकाली जायेगीं। इसके साथ ही वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधों का रोपण भी किया जायेगा। कार्यक्रम स्थलों पर हाथ में मिट्टी लेकर पंचप्रण शपथ भी ली जायेगी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे के साथ आमजन द्वारा सेल्फी लेकर वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड किया जायेगा। इसके साथ ही स्वाधीनता आंदोलन के दौरान रचित माटी गीतों के वीडियो का प्रसारण भी किया जायेगा।स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के अनुरूप तिरंगा फहराना, सामूहिक ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगीत का आयोजन होगा।
कलेक्टर जैन ने बताया कि 16 से 30 अगस्त 2023 तक नगर पालिका में विभिन्न आयोजन होंगे। इसके तहत बाइक रैली, साइकिल रैली, मैराथन और माटी कलश यात्राएं निकाली जायेगीं। स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधों का रोपण भी होगा। विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ माटी कलश यात्रा 28 अगस्त 2023 को दिल्ली पहुंचेगी। 29 व 30 अगस्त को दिल्ली में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिले में प्रभात फैरी निकाली जावेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया, कि मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में नगरीय निकायों और पंचायतों में 9 से 15 अगस्त 2023 तक विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जावेगी।