RESULT BREAKING: नीमच नगर पालिका चुनाव, मतों की गणना, वार्ड- 21, 22, 27, 29 और 30 का सबसे बड़ा अपडेट, किस पार्टी के प्रत्याशी आगे, पहले चरण के रुझान आये सामने, पढ़े खबर
नीमच नगर पालिका चुनाव, मतों की गणना, वार्ड- 21, 22, 27, 29 और 30 का सबसे बड़ा अपडेट, किस पार्टी के प्रत्याशी आगे, पहले चरण के रुझान आये सामने, पढ़े खबर

नीमच। नीमच नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनावी परिणाम आना शुरू हो गए है। इसी क्रम में नीमच नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट भी आज देखने को मिलेंगे। निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के अनुसार गणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इस दौरान वार्ड-1 के कुल मतों के संबंध में जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों उम्मीदवारों को मिले मतों की गणना शुरू हुई। अब पहले चरण के रूझान भी आना शुरू हो गए। जिसमे डाक मत मात्र की पेटियां खोली गई है।
वार्ड- 22 में बीजेपी- 00, कांग्रेस- 01, आप- 0 , निर्दलीय- में 01, निरस्त- 0 , नोटा- 0
वार्ड- 30 में बीजेपी- 11 , कांग्रेस- 02, आप- 0 , निर्दलीय- में 1 , निरस्त- 2, नोटा- 0
वार्ड- 21 में बीजेपी- 1 , कांग्रेस- 3, आप- 1 , निर्दलीय- में 0 , निरस्त- 0 , नोटा- 0
वार्ड- 27 में बीजेपी- 8 , कांग्रेस- 2, आप- 0, निर्दलीय- में 0 , निरस्त- 0 , नोटा- 0
वार्ड- 29 में बीजेपी- 3 , कांग्रेस- 1, आप- 1 , निर्दलीय- में 0 , निरस्त- 0 , नोटा- 0
मतों से जुड़े रूझान का अपडेट आपकों इसी तरह सबसे तेज और सबसे सटिक देखने को मिलता रहेगा। कुछ ही देर में हमारा अगला अपडेट भी आप तक पहुंचा रहें है।