ELECTION UPTET: जीरन के वार्ड 10-11-12 से बड़ा अपडेट, एक में निर्दलीय तो दो में वार्डो ये प्रत्याशी चल रहे आगे, किसे कितने मिले मत, पढ़े खबर

जीरन के वार्ड 10-11-12 से बड़ा अपडेट, एक में निर्दलीय तो दो में वार्डो ये प्रत्याशी चल रहे आगे, किसे कितने मिले मत, पढ़े खबर

ELECTION UPTET: जीरन के वार्ड 10-11-12 से बड़ा अपडेट, एक में निर्दलीय तो दो में वार्डो ये प्रत्याशी चल रहे आगे, किसे कितने मिले मत, पढ़े खबर

जीरन। नगर परिषद जीरन के चुनावों में वार्ड 10 में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए है। जिसके तहत बीजेपी से अशोक जारेरिया 111, कांग्रेस से गोविन्द पाटीदार 18, आप पार्टी कृष्ण कुमार 35, निर्दलीय निर्भयराम पाटीदार 83, निर्दलीय पूनमचंद पाटीदार 182 मत मिले।

वहीं वार्ड 11 में बीजेपी उम्मीदवार आगे है, जिसके तहत बीजेपी से संध्या विकास सुथार 363, कांग्रेस से भवर बाई जगदीश दुदावत 196, निर्दलीय जया कुंवर जीतेन्द्र सिंह 45 मतों के अलावा वार्ड 12 में बीजेपी प्रत्याशी आगे है। जिसमें बीजेपी से विनोद जारेरिया 254, कांग्रेस से गोविन्द छगनलाल 142, निर्दलीय कृष्ण गोपाल राजेंद्र प्रसाद 11, निर्दलीय आशुतोष सिंह शिवसिंह राजपूत 4 मत मिले है।