BIG NEWS: पहले अपनाया गांधीवादी तरीका, अब उग्र हुए ABVP कार्यकर्ता, रामपुरा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन, मामला- शिक्षकों के टाइम टेबल से जुड़ा, पढ़े रुपेश सारू की खबर
पहले अपनाया गांधीवादी तरीका
रामपुरा। मध्य प्रदेश सरकार जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर है, वहीं कुछ लापरवाह शिक्षक की वजह से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में परेशानी आ रही है, ऐसा ही मामला कुछ दिनों से शिक्षा की नगरी रामपुरा में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में देखने को मिला, जहां विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने लगातार कॉलेज प्रशासन से मौखिक एवं लिखित रूप से लापरवाह अध्यापकों के बारे में अवगत कराया।
किंतु समस्या का निराकरण न होने पर शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य बलराम सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे बताया गया, कि कुछ अध्यापकों द्वारा लगातार क्लास न लेने तथा विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं समय पर न आते हुए राजनीति का दबाव बनाकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ज्ञापन सौंप विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि, ऐसे लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ अति शीघ्र उचित कार्यवाही कर छात्रों के साथ न्याय करें। जिससे शैक्षणिक वातावरण महाविद्यालय में बना रहे। गौरतलब है कि, कुछ महापौर भी और स्पोर्ट टीचर एवं फिजिकल टीचर द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसकी रिपोर्ट भी थाने पर दर्ज है।