NEWS: दो थानों की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश, सैकड़ों लीटर अंग्रेजी व कच्ची शराब जप्त, मौके पर मिला 20 हजार लीटर लहान, पढ़े खबर

दो थानों की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

NEWS: दो थानों की पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश, सैकड़ों लीटर अंग्रेजी व कच्ची शराब जप्त, मौके पर मिला 20 हजार लीटर लहान, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी-निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी उनि जयदीप राठोर एवं रामपुरा थाना प्रभारी उनि. विपिन मसीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर 20 हजार लीटर लहान नष्ट किया गया। वहीं करीब 400 लीटर अंग्रेजी एवं कच्ची शराब जप्ती की।

जानकारी के अनुसार कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ व शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र के ग्राम कड़ी आंतरी बांछडा डेरा व आसपास के खेतों मे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देकर करीबन 400 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं अग्रेजी विदेशी शराब बरामद की। जिसमें आबकारी अधिनियम में अलग-अलग कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध किये। साथ ही शराब बनाने हेतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 20 हजार लीटर व उपकरण को नष्ट किये।